नासा के हेडक्वॉर्टर में हेलियोफिजिक्स डिवीजन की डिवीजन डायरेक्टर- निकोला फॉक्स ने कहा कि हम पार्कर सोलर प्रोब से मिली तस्वीरों से रोमांचित हैं। ये इमेजेस शुक्र ग्रह को लेकर चल रहीं रिसर्च को अप्रत्याशित तरीके से आगे ले जा सकती हैं।
जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल में वैज्ञानिकों ने 9 फरवरी को इस नई खोज का पूरा विश्लेषण प्रकाशित किया है। स्टडी के प्रमुख लेखक ब्रायन वुड ने कहा कि हाल के समय तक वैज्ञानिकों को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी कि शुक्र ग्रह की सतह कैसी दिखती है। इन तस्वीरों ने हमारा दृष्टिकोण काफी हद तक बदल दिया है। वुड ने कहा कि शुक्र की सतह का तापमान रात में भी लगभग 460 डिग्री सेल्सियस है। यह इतना गर्म है कि शुक्र की चट्टानी सतह स्पष्ट रूप से चमक रही है।
बहरहाल, वैज्ञानिकों को इन तस्वीरों से काफी उम्मीद है। उनका मानना है कि इससे शुक्र ग्रह को समझने में और मदद मिलेगी। ग्रह के बारे से विस्तार से समझा जा सकेगा।
वैज्ञानिक यह भी जानना चाहते हैं कि क्या शुक्र ग्रह पर कभी जीवन संभव हो सकेगा। शुक्र का वातावरण कार्बन डाइऑक्साइड से भरा हुआ है। इसकी सतह इतनी गर्म है कि सीसा lead भी पिघल जाएगा। यह साबित करता है कि इस ग्रह पर जिंदगी का बच पाना नामुमकिन है। हालांकि वेल्स स्थित कार्डिफ यूनिवर्सिटी Cardiff University के रिसर्चर्स ने पिछले साल शुक्र के वातावरण में फॉस्फीन phosphine के स्रोतों की खोज करके हलचल मचा दी थी। उन्होंने दावा किया था कि पृथ्वी पर कार्बनिक पदार्थों के टूटने से स्वाभाविक रूप से पैदा होने वाली इस गैस का शुक्र पर मिलना वहां जीवन का संकेत हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।