Thursday, December 23, 2021
Homeलाइफस्टाइलशीतलहर के प्रकोप से खुद को बचाएं, जानिए ठंड से बचाव करने...

शीतलहर के प्रकोप से खुद को बचाएं, जानिए ठंड से बचाव करने का तरीका


Prevention In Cold Wave: दिसंबर महीने से सर्दी का सितम शुरु हो जाता है. जैसे जैसे तारीख बढ़ती है पारा गिरता जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में शीतलहर (Cold Wave) के साथ घना कोहरा (dense fog) लोगों को परेशान कर सकता है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) की भी आशंका जताई जा रही है. दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत में लोगों का ठंड से बुरा हाल है. ऐसे में जुकाम, खांसी और कई तरह की परेशानी बढ़ जाती है. खासतौर से जिन लोगों की इम्यूनिटी (Immunity) कमजोर होती है उन्हें बीमारियां जल्दी घेर लेती हैं. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. सर्दी और शीतलहर से खुद को बचाने के इन बातों का ध्यान रखें. 

शीतलहर से इस तरह बचें

1- ठंड बढ़ने के साथ सबसे पहली बात का ध्यान रखें कि जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें. अगर बाहर जा रहे हैं तो शरीर को पूरी तरह से गर्म कपड़ों से ढक लें. खासकर कान, गला, नाक और हाथ-पैर को कवर कर लें. मास्क पहनकर घर से निकलें.

2- सर्दी में प्यास कम लगती है इसलिए लोग कम पानी पीते हैं. लेकिन ये गलत है सर्दियों में आपको खूब पानी पीना चाहिए. ठंड में दिनभर गर्म पानी पीएं.

3- शरीर को गर्म रखने के लिए सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि लैमन टी, ग्रीन टी,  ब्लैक टी या सूप का सेवन करें. इससे गले का इंफेक्शन दूर होगा और जुकाम-खांसी में आराम मिलेगा.

4- ठंड से बचने के लिए विटामिन सी का सेवन करें. इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है और ठंड का असर भी कम होता है. आप डाइट में संतरा, नींबू, मौसमी और आंवला शामिल करें. 

5- शीतलहर से त्वचा और बाल भी प्रभावित होते हैं. ठंड में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में त्वचा पर मॉइश्चर का इस्तेमाल करें. बालों को भी हल्का तेल लगाकर रखें.

6- लोगों को लगता है कि अल्कोहल से शरीर में गर्मी आ जाती है ऐसा नहीं है बल्कि अल्कोहल शरीर के टेंपरेचर को कम कर देता है. जिससे ठंड लगने का डर रहता है.

7- अगर सर्द हवा से हाथ-पैर ज्यादा ठंडे हो गए हैं तो रगड़ने के बजाय पैरों को थोड़ी देर गर्म पानी में रखें लें. अगर हाथ-पैरों का रंग काला हो गया है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 

8- घर को हमेशा पूरी तरह से बंद न रखें. थोड़ी एयर पास होने के लिए जगह रखें. घर में पर्याप्त वेंटीलेशन का ख्याल रखें. 

9- सर्दियों भर हल्दी वाला गर्म दूध पिएं और रोज रात में च्वनप्राश खाएं. इससे तुरंत शरीर में गर्मी आती है और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.  

10- शरीर में गर्माहट लाने के लिए तुलसी, लौंग, अदरक और काली मिर्च से बनी चाए पीएं, इससे शरीर में तुरंत गर्मी आएगी और सर्दी जुकाम भी दूर रहेगा.  

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Dry Fruits Health Benefits: मोटापा और डायबिटीज को कंट्रोल करता है पिस्ता, रोज खाने से होते हैं ये फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • 4 ways to protect from cold climate
  • Abp news
  • Cold wave
  • cold wave in india
  • first aid for cold wave
  • Fitness
  • food
  • Health
  • How do you stay protected from cold waves
  • how to protect yourself from cold and cough
  • to remain protected from cold waves
  • ways to protect from cold
  • ways to protect from cold climate answer
  • What does the phrase cold wave mean
  • What is a cold wave in cosmetology
  • What is cold wave disaster
  • what we need to protect from cold weather hot sun rain and wind
  • winter
  • Winter Health Tips
  • इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं
  • एबीपी न्यूज़
  • ठंड और शीतलहर से कैसे बचें
  • ठंड से बचने का तरीका
  • रोगप्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाएं
  • शीतलहर से बचने के उपाय
  • शीतलहर से बचाव
  • सर्दियों में कैसे रखे ख्याल
  • सर्दियों में क्या खाना चाहिए
  • सर्दी से बचाव
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular