Tuesday, November 30, 2021
Homeराजनीतिशीतकालीन सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए 31 दल,...

शीतकालीन सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए 31 दल, AAP ने किया वॉकआउट, MSP और कृषि कानूनों पर भी हुई बात | 31 party attend all party meeting parliament session aap walkout | Patrika News



नई दिल्ली। कल यानि 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले आज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 31 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने भी संसद सत्र के लिए कई सुझाव भी दिए। इस दौरान कृषि कानूनों और एमएसपी पर भी चर्चा हुई, हालांकि पीएम मोदी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

सत्र में जनता के मुद्दों पर होगी चर्चा
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बैठक के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आज हुई सर्वदलीय बैठक में 31 पार्टियों ने भाग लिया है, इस दौरान कई पार्टियों ने संसद सत्र के लिए कई अहम सुझाव दिए हैं। नियमों के अनुसार इस सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र में जनता के मुद्दों पर चर्चा होगी।

आज हुई बैठक में पीएम मोदी शामिल नहीं हुए थे। इस बारे में पूछने पर संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री ही बैठक में आते थे। किसी कारणवश आज पीएम इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि आज बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस ने एमएसपी पर कानून बनाने और आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों का मुद्दा भी उठाया, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने पर भी चर्चा हुई। हमनें सोचा था कि पीएम मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे तो हम उनसे कृषि कानूनों पर उनकी राय पूछते।

यह भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त, अब कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगा 50 हजार तक का जुर्माना

खास बात यह है कि इस बैठक से आम आदमी पार्टी ने वॉकआउट कर दिया। पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार के मंत्री किसी को बोलने ही नहीं देते। जब हमें बैठक में अपनी बात रखने का मौका ही नहीं मिलता तो यहां शामिल होने से क्या फायदा। हमनें संसद सत्र में एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की है।



Source link

  • Tags
  • all party meeting
  • Parliament session
  • winter session
  • बीजेपी | Political News | News
Previous articleIND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड पर भारत का दबदबा, जीत से 9 विकेट दूर टीम इंडिया
Next articleIMF ने Bitcoin को अपने देश की करेंसी बनाने वाले देश El Salvador को दी ये चेतावनी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery of a school – Scary School story (Animated in Hindi)

Top 5 South Murder Mystery Thriller Movies In Hindi Dubbed || Best South Thriller Movie 2021