Monday, December 20, 2021
Homeकरियरशिक्षक पात्रता परीक्षा की Answer Key बोर्ड की साइट पर अपलोड

शिक्षक पात्रता परीक्षा की Answer Key बोर्ड की साइट पर अपलोड


HTET Answer Key: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों (Applicants) के लिए एक खुशी की बात ये है कि वह इस पात्रता में खड़े उतरे हैं या नहीं इसके लिए आंसर शीट उपलब्ध करा दी गई है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 18 और 19 दिसंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर शीट (Answer Sheet) अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अपलोड कर दी है. अभ्यर्थी वेबसाइट से एचटीईटी (HTET) उत्तर कुंजी (Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. अगर उन्हें लगता है कि उनके नंबर कम है या इसके अलावा कोई भी आपत्ति उन्हें होती है तो वह 24 दिसंबर तक इसके खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं.  

एचटीईटी उत्तर कुंजी

अध्यापन के क्षेत्र में जाने के लिए पूरे देश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (Exam) आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही अभ्यर्थी चयनित होता है. इसके लिए भी स्कोर निर्धारित किए गए हैं. सभी राज्यों में तय समय में यह परीक्षा कराई जातीं हैं. इसी कड़ी में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने भी 18 और 19 दिसंबर को HTET परीक्षा का आयोजन किया था. जिसके बाद अगले क्रम में परीक्षा की आंसर की घोषित की जाती है.

जिसे बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड (Upload) कर दिया है. इस उत्तर कुंजी को चुनौती भी अभ्यर्थी दे सकते हैं. जिसका समय बोर्ड ने 24 दिसंबर शाम 5 बजे तक रखा है. इस आंसर शीट (Answer Sheet) पर अभ्यर्थी आपत्ति कर सकता है. उम्मीदवार (Applicant) को प्रत्येक चुनौती के लिए उसे प्रति प्रश्न 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. बीएसईएच ने कहा है कि यदि किसी उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत चुनौती सही है तो उम्मीदवार को चुनौती शुल्क वापस कर दिया जाएगा.

North Central Railway, Recruitment 2021: उत्तर मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन एक हफ्ते से भी कम बचा है समय

ऐसे उठा सकते हैं आपत्ति

  • आधिकारिक वेबसाइट https://haryanatet.in/ पर जाएं.
  • एचटीईटी 2021 उत्तर कुंजी पर क्लिक करें.
  • पीआरटी, पीजीटी या टीजीटी उत्तर कुंजी डाउनलोड करें.
  • निर्देशों का पालन करें और यदि आवश्यक हो तो उत्तर कुंजी को चुनौती दें.
  • एचटीईटी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शिक्षकों के चयन के लिए एक पात्रता परीक्षा है.

DSEU Recruitment: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां, कल तक करें अप्लाई

शिक्षा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • education
  • Examination
  • Government Jobs
  • Haryana
  • Haryana Exam
  • Haryana HTET
  • HTET
  • HTET admit card
  • HTET Answer Key
  • HTET Exam
  • HTET login
  • HTET Result
  • result
  • एचटीईटी
  • एचटीईटी उत्तर कुंजी
  • एचटीईटी परिणाम
  • एचटीईटी परीक्षा
  • एचटीईटी प्रवेश पत्र
  • एचटीईटी लॉगिन
  • परिणाम
  • परीक्षा
  • शिक्षा
  • सरकारी नौकरियां
  • हरियाणा
  • हरियाणा एचटीईटी
  • हरियाणा परीक्षा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular