Saturday, January 1, 2022
Homeगैजेटशिकायतें मिलते के बाद Google ने नवंबर के दौरान भारत में 61,114...

शिकायतें मिलते के बाद Google ने नवंबर के दौरान भारत में 61,114 कंटेंट को हटाया: रिपोर्ट


नई दिल्ली. तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) को नवंबर में यूज़र्स से 26,087 शिकायतें मिलीं जिनके आधार पर 61,114 सामग्रियों (कंटेंट) को हटा दिया गया. कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में ये जानकारी दी. गूगल ने यूज़र्स की शिकायत के अलावा स्वचालित पहचान के आधार पर भी नवंबर 2021 में 3,75,468 कंटेंट को हटाया. कंपनी ने बताया कि उसे नवंबर में भारत में स्थित व्यक्तिगत यूज़र्स से 24,569 शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों के आधार पर कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म से 48,594 कंटेंट तथा खुद से 3,84,509 कंटेंट को हटाया.

अमेरिका स्थित कंपनी ने 26 मई को लागू भारत के आईटी नियमों के अनुपालन के तहत ये जानकारी दी है. गूगल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि नवंबर के महीने (1-30 नवंबर, 2021) में अपने तंत्र के जरिये भारत में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 26,087 शिकायतें प्राप्त हुई और इन शिकायतों के आधार पर सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई की संख्या 61,114 थी.

(ये भी पढ़ें- Apple, सैमसंग से लेकर OnePlus तक, 2022 में आने के लिए तैयार है ये बेहतरीन स्मार्टफोन, देखें लिस्ट)

गूगल ने कहा, ’इनमें से कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित थीं, जबकि दूसरी शिकायतों में मानहानि जैसे आधार पर सामग्रियों को हटाने के लिए कहा गया था. जब हमें अपने प्लेटफॉर्म पर सामग्री के बारे में शिकायतें मिलती हैं, तो हम उनका सावधानीपूर्वक आकलन करते हैं.’

इस दौरान कॉपीराइट (60,387), ट्रेडमार्क (535), धोखाधड़ी (131) और अदालती आदेश (56) के अलावा आपत्तिजनक यौन सामग्री (5) को भी हटाया गया. (Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)

Tags: Google, Tech news



Source link

  • Tags
  • Google
  • google complaint of content
  • google indian content
  • google new it rule
  • Google removed content
  • tech news hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular