बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने शुक्रवार को फिल्मकार अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। मीडिया की खबरों के अनुसार, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। कपूर और जफर पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। यह एक ‘क्राइम-एक्शन’ फिल्म होगी।
शाहिद कपूर (40) ने सोशल मीडिया पर जफर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पहला दिन, खून, अपराध और बहुत सारा एक्शन। अली जफर अब्बास तैयार रहें।’’
भूषण कुमार की एक्शन फिल्म ‘बुल’ में नजर आएंगे शाहिद कपूर, निभाएंगे ये किरदार
जफर ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ आइए शाहिद कपूर, इसे शुरू करते हैं क्या आप पागलपन बंदूकों और गिरोहों का मजा लेने को तैयार हैं ?’’
शाहिद कपूर ने शुरू की ‘क्राइम-एक्शन’ मूवी की शूटिंग, निभाएंगे पुलिस ऑफिसर का किरदार
ऐसा कहा जा रहा है कि यह फ्रेंच फिल्म ‘नाइट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) से प्रेरित है। इससे पहले इस फिल्म को तमिल भाषा में भी बनाया गया था, जिसमें दक्षिण-भारतीय फिल्मों के अभिनेता कमल हासन नजर आए थे।
शाहिद कपूर इस फिल्म में एक पुलिस कर्मी की भूमिका में नजर आ सकते हैं, जो मादक पदार्थ के एक तस्कर की तलाश कर रहा है।