Monday, November 8, 2021
Homeलाइफस्टाइलशाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने बताया ब्रेकअप का दर्द, हर...

शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने बताया ब्रेकअप का दर्द, हर व्यक्ति गुजरता है इससे, जानें


Neelima Azim Talks About Divorce Pankaj Kapoor: अभिनेत्री नीलिमा अजीम का निजी जीवन त्रासदीपूर्ण रहा है. उन्होंने तीन शादियां कीं, लेकिन एक भी नहीं टिक पाई. उनकी पहली शादी अभिनेता पंकज कपूर से हुई थी. कुछ ही सालों बाद वो पंकज कपूर से अलग हो गईं. पंकज कपूर से तलाक के बाद उन्होंने राजेश खट्टर के साथ शादी की. ये शादी भी उनकी ज्यादा नहीं चली. इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री रजा अली खान से शादी की. हालांकि, यह रिश्ता भी सिर्फ पांच साल ही चल पाया.

शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम अपने एक इंटरव्यू में बताती हैं कि कैसे पंकज कपूर से अलग होने के निर्णय ने उन पर असर डाला था. इतने सालों बाद नीलिमा ने जिस तरह से बातों को बताया वह दिखाता है कि ब्रेकअप चाहे कितना भी पुराना हो, उसे भूल पाना संभव नहीं है. विवाह के वक्त अभिनेता पंकज कपूर 21 साल के और नीलिमा अजीम 16 साल की थीं. नीलिमा और पंकज ने शादी के 9 साल बाद 1984 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया. जिस वक्त नीलिमा अजीम और पंकज कपूर एक-दूसरे से अलग हुए उस वक्त शाहिद कपूर सिर्फ साढ़े तीन साल के थे. नीलिमा ने अकेले ही शाहिद कपूर की परवरिश की. दोनों के तलाक के कई दशक बीत जाने के बाद भी नीलिमा दिल टूटने के दर्द को भूली नहीं हैं और इसका उदाहारण उनके एक इंटरव्यू में देखने को मिला है. नीलिमा इस बात का एग्जाम्पल हैं कि कैसे व्यक्ति ब्रेकअप हो जाने के सालों बाद भी उस दौरान की फीलिंग्स, हर्ट और दर्द को भूलता नहीं है. वह भले ही मूव ऑन कर जाए, लेकिन उसके जहन में कहीं न कहीं ये यादें ताजा ही रहती हैं. उन्होंने कई और बातें भी ऐसी कहीं, जिससे शायद ब्रेकअप फेस करने वाला हर व्यक्ति गुजर चुका है.

मूव ऑन करना नहीं होता आसान
नीलिमा आजीम ने इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए मूव ऑन करना आसान नहीं था. अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने में उन्हें कई साल लग गए थे. ऐसा ही हर इंसान के साथ होता है. दरअसल, रिलेशनशिप में व्यक्ति शुरुआत में जुड़ता भले ही सिर्फ भावनाओं के कारण है, लेकिन बाद में उसकी लाइफ से जुड़ी लगभग हर चीज ही इसमें शामिल हो जाती है. ब्रेकअप के बाद हर चीज उनकी याद दिलाती है, जिससे भूलना और मूव ऑन करना मुश्किल बन जाता है.

अपनों के प्यार से मिलती है आगे बढ़ने की ताकत
कहा जाता है कि टूटे हुए दिल को किसी न किसी का सहारा चाहिए होता है. वह कोई भी रिश्ता हो सकता है. नीलिमा ने यह भी बताया था कि जिंदगी को फिर से ट्रैक पर लाने में उनके बेटे शाहिद ने उनकी काफी मदद की. सभी की लाइफ में प्यार हो या न हो, लेकिन परिवार और दोस्त हमेशा बने रहते हैं. इन सभी का प्यार सेल्फलेस होता है, जिस वजह से हमारे दुख से लेकर सुख में ये हमेशा संग खड़े रहते हैं. 

जिंदगी में फिर से प्यार को जगह देना
पंकज कपूर से राहें अलग होने के बाद नीलिमा ने जब खुद को संभाला, तो उन्होंने प्यार को भी दोबार मौका दिया. सिर्फ एक एक्सपीरियंस के कारण प्यार से विश्वास करना छोड़ देना सही नहीं है. इसे जिंदगी में फिर से मौका जरूर देना चाहिए. क्या पता आपके लिए कोई मिस्टर या मिस राइट आपके ठीक सामने हो, लेकिन मौका नहीं देने के कारण वह आपकी लाइफ में एंटर ही न कर सकें? ऐसा होने पर आपकी लाइफ में भला फिर से प्यार की खुशी कैसे आ सकेगी?

खुशी और प्यार के मायने बदल जाना
यह बात फैक्ट है कि एक बार दिल टूटने के बाद भले ही व्यक्ति दूसरे रिलेशनशिप में आ जाए, लेकिन उसके लिए इससे जुड़े इमोशन्स पहले जैसे नहीं रह जाते. 

ये भी पढ़ें-

Most Expensive Fruit: ये है दुनिया का सबसे महंगा फल, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

Diwali 2021: बिना पटाखों के इस तरह अपने बच्चों की दिवाली बनाएं खास, अपनाएं ये सिंपल टिप्स



Source link

  • Tags
  • neelima azim
  • neelima azim divorce
  • neelima azim pankaj kapoor
  • neelima azim pankaj kapoor divorce
  • shahid kapoor neelima azim
  • नीलिमा अजीम और पंकज कपूर
  • नीलिमा अजीम ने की तलाक पर बात
  • शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

You don't know anything about POKEMON DARK STORY | Pokemon In Hindi EXPLAINED

Top 6 South Mystery Suspense Thriller Movies Dubbed In Hindi | Vijay The Master Full Movie In Hindi

कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही बीजेपी

T20 World Cup : पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत