Tuesday, January 4, 2022
Homeखेलशार्दुल की तूफान में उड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, पहली बार हासिल किया ये...

शार्दुल की तूफान में उड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, पहली बार हासिल किया ये बेहतरीन मुकाम


Image Source : AP PHOTOS
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शार्दुल 

Highlights

  • दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने भारत की शानदार वापसी कराई
  • करियर में पहली पार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया
  • जोहानिसबर्ग में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने भारत की शानदार वापसी कराई है। जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन शार्दुल के नाम रहा है। शार्दुल ठाकुर ने करियर में पहली पार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

गेंदबाजी सौंपे जाने के बाद से ही शार्दुल ठाकुर ने मैच की तस्वीर बदल कर रख दी। मैच के 37वें ओवर में कप्तान केएल राहुल ने पहली बार शार्दुल को गेंद सौंपी। जिसके बाद शार्दुल ने टीम को एक के बाद एक 5 बड़ी कामयाबी दिलाई। ठाकुर ने सबसे पहले मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर को आउट किया। उन्होंने डीन एल्गर और कीगन पीटरसन के बीच की 76 रनों का साझेदारी तोड़ी। इसके बाद शार्दुल ने कीगन पीटरसन, रासी वैन डार दुसां, काइल वेरेना और टेंबा बावुमा का विकेट चटकाकर करियर में पहली बार 5 विकेट लिया।

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर जोहानिसबर्ग में पांच विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले जवागल श्रीनाथ, श्रीसंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अनिल कुंबले  ने भी इस मैदान पर पांच विकेट हासिल कर चुके हैं।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • india vs south Africa
  • shardul thakur
  • Test Cricket
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular