Tuesday, January 25, 2022
Homeखेलशापोवालोव को हराकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

शापोवालोव को हराकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल


Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जीत के बाद जश्न मनाते हुए राफेल नडाल 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में डेनिस शापोवालोव की हार के बाद राफेल नडाल 21वें ग्रैंडस्लैम से 2 कदम दूर रह गए हैं। नडाल ने पांच सेट और चार घंटे के मैराथन मुकाबले में शापोवालोव को हराकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। नडाल ने क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज की।

पहले दो सेट में हावी रहने के बाद तीसरे और चौथे सेट में पेट की गड़बड़ी के कारण उनकी लय टूटी लेकिन निर्णायक सेट जीतकर उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई। नडाल यहां सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीत सके हैं और पिछले 13 में से सात क्वार्टर फाइनल हारे हैं। अब सेमीफाइनल शुक्रवार को होगा यानी उनके पास दो दिन का ब्रेक है।

सेमीफाइनल में उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त मात्तेओ बेरेत्तिनी या 17वीं रैंकिंग वाले गाएल मोंफिल्स से होगा । महिला वर्ग में मेडिसन कीस ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की।

इस साल वह एडीलेड इंटरनेशनल में पांच जीत दर्ज कर चुकी है जिसमें खिताबी जीत शामिल है। उसके बाद यहां मेलबर्न पार्क में पांच मैच जीत चुकी हैं । पिछले पूरे साल में उन्होंने कुल 11 मैच जीते थे। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी या जेसिका पेगुला से होगा।

(With Bhasha Inputs)





Source link

  • Tags
  • Australian Open 2022
  • men
  • Rafael Nadal reach semifinals for the 7th time
  • Rafael Nadal reach the Australian Open semifinals
  • Rafael Nadal vs Denis Shapovalov
Previous articleOmicron के खतरे के बीच घटी होम आइसोलेशन की अवध‍ि, क्या ये हो सकता है घातक?
Next article5 कैमरे, 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स इन नोट 2, कीमत भी है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular