नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादी का माहौल चल रहा है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वहीं, अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी करने जा रही हैं. शादी से पहले अंकिता और विक्की ने प्री-वेडिंग शूट करवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्की, अंकिता को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
विक्की ने अंकिता को किया किस
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इसे दुबई में शूट किया गया है. इसमें अंकिता और विक्की (Vicky Jain) रेगिस्तान के पहाड़ों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों व्हाइट आउटफिट्स पहने हुए हैं. विक्की (Vicky Jain) ने व्हाइट पैंट्स और मैचिंग शर्ट पहनी है. वहीं अंकिता व्हाइट साड़ी में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो के दूसरे हिस्से में विक्की और अंकिता एक बोट पर कोजी होते हुए नजर आते हैं. विक्की, अंकिता (Ankita Lokhande) को बाहों में भरकर किस कर लेते हैं.
वीडियो पर सेलेब्स लुटा रहे प्यार
अंकिता (Ankita Lokhande) और विक्की (Vicky Jain) के इस वीडियो पर सेलेब्स अपना प्यार लुटा रहे हैं. दिलजीत कौर ने कमेंट में लिखा, ओह माय गोड स्टनिंग. युविका चौधरी ने हार्ट इमोजी बनाई है. एक फैन ने लिखा, बहुत खूबसूरत. वहीं दूसरे यूजर्स कपल की तारीफ करते हुए उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
इस वजह से अस्पताल में होना पड़ा था भर्ती
शादी से पहले अंकिता (Ankita Lokhande) को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) शादी से पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी. उन्हें मुंबई के सबअर्बन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बताया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की लेग स्प्रेन हो गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था और इसके साथ ही उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी.
शुरू हो गईं शादी के रस्में
बता दें कि बीते हफ्ते ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. बीते महीने के अंत में अंकिता लोखंडे ने इंडस्ट्री की अपनी सभी सहेलियों को बैचलरेट पार्टी भी दी थी. जिसमें सृष्टि रोड़े, अमृता खानविल्कर, मृणाल ठाकुर, रश्मि देसाई समेत अंकिता के कई दोस्त शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें: बिकिनी पहन झूले पर लेट गईं मौनी रॉय, समंदर के बीचोंबीच की जमकर मस्ती
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें