Relationship Tips : शादी एक ज़िम्मेदारी है और उससे जुड़ी बहुत-सी ज़िम्मेदारियां शादी के बाद अपने आप जुड़ती चली जाती हैं, इसलिए शादी के रिश्ते की गंभीरता को समझकर उससे जुड़े हर पहलू पर विचार किया जाना बेहद ज़रूरी है, ताकि रिश्ते में आगे चलकर समस्या न हो. शादी से पहले कुछ विषय ऐसे होते हैं, जिन पर शादी से पहले ही बात कर ली जाए, तो बेहतर होता है, ताकि आगे चलकर कोई विवाद न हो.
अपने और होने वाले पार्टनर का बेसिक नेचर
हर इंसान की सोच और नेचर अलग होता है, लेकिन क्या आप दोनों एक-दूसरे की सोच के साथ रह सकते हैं? कहीं आप दोनों में से कोई एक या दोनों ही बहुत ज़्यादा ईगोइस्ट, गुस्सैल या ज़िद्दी तो नहीं, कहीं बहुत पिछड़े या पुराने विचारों का तो नहीं, कहीं बहुत ख़र्चीला या बहुत कंजूस तो नहीं, बहुत शक करने वाला तो नहीं. कुल मिलाकर आपको एक-दूसरे के मूल स्वभाव को समझने की जरूरत है ताकि यह जाना जा सके कि आपसी सामंजस्य हो पाएगा या नहीं.
फैमिली प्लानिंग पर खुलकर राय
यह एक सवाल है जिसको ज्यादातर लड़कियां पूछना तो चाहती हैं, लेकिन परिवार के दवाब, साथी से संकोच की वजह से पूछ नहीं पातीं. हालांकि, ऐसी लड़कियों को इस बात को ऐसे समझना चाहिए कि यही सवाल आपके करियर और आने वाली जिंदगी को सुखमय बना सकता है. ऐसे में अपने पार्टनर से आप कुल कितने बच्चे चाहते हैं? बच्चों के लिए किस तरह का जीवन होना चाहिए? या लाइफ में फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या गोल्स हैं, इन्हें पूछने में जरा भी कोताही नहीं बरतें.
घर की जिम्मेदारियां
घर बसाने के लिए समय और धैर्य की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हो जाता है जिनकी लाइफस्टाइल बहुत ज्यादा बिजी होती है. ऐसे रिश्ते कुछ समय के लिए तो चल जाते हैं, लेकिन समय के साथ-साथ उनका बोझ दोनों लोगों की फीलिंग्स को खोखला कर देता है. ऐसे में अगर आप दोनों ही शादी करने को तैयार हैं तो घर की जिम्मेदारियों को विभाजित करना भी सही रहेगा.
करियर
आप दोनों व आप दोनों के घरवाले भी करियर को लेकर क्या सोचते हैं, शादी के बाद करियर को आगे बढ़ाने के बारे में क्या राय है, एक-दूसरे से किस तरह का सहयोग चाहते हैं, इन बातों को पहले ही तय कर लें ताकि आगे चलकर कोई विवाद ना हो.
Relationship Hacks: शादी के बाद खर्चे हो गए हैं डबल तो ऐसे करें मैनेज, जानें तरीका
Source link