Saturday, April 9, 2022
Homeलाइफस्टाइलशादी में ब्राइड पहनें इन यूनिक कलर का लहंगा, दिखेंगी काफी...

शादी में ब्राइड पहनें इन यूनिक कलर का लहंगा, दिखेंगी काफी खूबसूरत


पहले के समय में ज्यादातर दुल्हन लाल रंग का लहंगा अपनी शादी के लिए चुनौती थी, लेकिन आज के समय में दुल्हन अपनी शादी के दिन अलग-अलग रंगों के लहंगे को चुन रही हैं और कैरी करना पसंद कर रही है. इसके साथ ही मिक्स एंड मैच का भी बड़ा चलन चल रहा है. शानदार ब्लाउज, आकर्षक दुपट्टे और अलग-अलग रंग के लहंगे स्कर्ट के साथ या फिर कंट्रास्ट में दुल्हन काफी बोल्ड और आकर्षित लहंगे के रंगों को चुन रही है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग कलर्स जिसको कि आप अपनी शादी के लहंगे के कलर्स के लिए चुन सकती है. चलिए जानते हैं.

पीच कलर- अगर आप अपने लहंगे के कलर के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप शादी के लिए पीच कलर का लहंगा चुन सकती है. यह रंग भारतीय स्किन टोन पर काफी अच्छी लगती है. इसके साथ ही गर्मियों में अगर आप की वेडिंग है तो यह रंग बहुत ही रिफ्रेशिंग वाइब देगा. सिल्वर, एंब्रॉयडरी, चिकनकारी वेस्टर्न लहंगा आजकल बहुत ट्रेंड में भी है.

ग्रीन कलर- हरा रंग एक ऐसा रंग है, जिसको पहनने के लिए महिलाएं एक नहीं बल्कि दस बार सोचेंगी जरूर. अगर आप ऐसा रंग अपनी शादी के टाइम पहनना चाहती हैं तो यह बहुत ही यूनीक लगेगा. आपको बता दें कि महिलाएं संगीत पर ही हरे रंग के लहंगे पहनने देखी जाती हैं. मगर आप ब्राइडल लहंगे के रूप में भी मिंट, ग्रीन रेड, ग्रीन एमेरल्ड, ग्रीन सी फॉर्म, ग्रीन आदि रंगों के सीट को भी ट्राई कर सकती हैं.

लेवेंडर कलर- लेवेंडर कलर ऐसा कलर है जो कि प्योरिटी और प्यार का सिंबल भी माना जाता है. आपको याद हो तो पिछले साल एक्ट्रेस अनुष्का रंजन ने अपनी शादी में लैवंडर यू का लहंगा पहना था, जिसके साथ उनकी डायमंड ज्वेलरी खूब अच्छी लगी थी. अगर आप इस कलर को पहनने के बारे में सोच रही हैं तो इसके साथ पर्ल और डायमंड केरी कर सकती हैं ये काफी अच्छे लगते हैं.

येलो कलर- अगर आप अपनी शादी में एकदम हटके कोई रंग कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप येलो कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं. ब्राइड शादी के इस खास दिन पर यह कलर ट्राई कर सकती हैं क्योंकि हर एक इंडियन स्किन टोन पर भी सूट करता है. आप मस्टर्ड येलो रंग के लहंगे में सिल्वर बिड वर्क के साथ पहन सकती हैं. ब्राइट येलो की जगह लेमन येलो फ्लोरल प्रिंट का लहंगा पहन सकते हैं. पिंक, ग्रीन, ब्लू आदि के साथ कंट्रास्ट करके भी इसे पहना जा सकता है. साथ ही साथ आप इसके साथ पोलकी और कुंदन भी ट्राई कर सकती है.

ये भी पढ़ें-दही और छाछ में क्या होता है अंतर? जानें किसका सेवन सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद

हो जाएं सावधान, गर्मियों में बढ़ता है इन बिमारियों का खतरा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular