गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने पहली बार छठ का पर्व मनाया है। देबिना की छठ पूजा की तस्वीरें आई हैं जिसमें वो पति संग पूजा की थाल पकड़े नजर आ रही हैं। दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। साल 2011 में गुरमीत और देबिना ने शादी की थी। मगर ये पहली बार है जब देबिना ने ये व्रत किया है। बता दें, वैसे तो देबिना बंगाली और गुरमीत पंजाबी हैं लेकिन गुरमीत बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं और वहां ये पर्व मनाया जाता है।
इस बारे में बात करते हुए देबिना ने कहा- ”यह मेरी पहली छठ पूजा थी, मैंने हमेशा इसके बारे में सुना और देखा था। पहली बार मैंने ये किया। मैं ट्रैडिश्नल स्टाइल में तैयार हुई। संध्या अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त के समय जाना होता है, समुंदर किनारे या किसी भी वाटर बॉडी के पास। लेकिन हमें पता चला कि इस बार मुंबई में सब बंद है। आप जुहू बीच या कहीं पर भी नहीं जा सकते हो। हम लोगों को पास में एक तालाब दिखा तो फिर हमने वहीं किया। पहला एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन उम्मीद करती हूं नेक्स्ट ईयर तक सब अच्छा हो जाए और हम सब अच्छे से इसे सेलिब्रेट कर सकें।”
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी