Saturday, November 27, 2021
Homeलाइफस्टाइलशादी के बाद प्रियंका और काजोल को भी आई थी यह परेशानियां,...

शादी के बाद प्रियंका और काजोल को भी आई थी यह परेशानियां, जानें कैसे करें एडजस्ट



Relationship Hacks : कहा जाता है कि शादी के बाद जिंदगी का दूसरा पड़ाव शुरू होता है. इसी के साथ जिंदगी में बदलाव आना स्वाभाविक है. फिर आपने अरैंज मैरेज की हो या लव मैरेज की. यह बदलाव सिर्फ आम लोगों की जिंदगी में नहीं, स्टार्स की जिंदगी में भी देखने को मिलता है. यह बात स्टार्स खुद मानते हैं. कई बार पब्लिक इवेंट में उन्हें अपनी शादी को लेकर बात करते हुए देखा गया. जिसमें खुलकर बताते हैं कि शादी के बाद जिम्मेदारी अपने आप बढ़ जाती है. यह सिर्फ जिम्मेदारी की बात नहीं है. इमोशनल अटैचमेंट भी होता. जो दो कपल के साथ उनके परिवार के साथ आटोमेटिक जुड़ जाता है. स्टार्स को भी मैरिड स्टेटस में आ जाने के बाद कई तरह के बदलावों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे ही कुछ सितारों के एक्सपीरियंस से जुड़ी बातें लाये हैं, जिन्हें उन्होंने खुद शेयर की थी. क्या पता नए मैरिड कपल्स इनकी बातों रिलेट करते हुए, उनसे कुछ काम की टिप्स भी ले सकें..


विवाह के बाद ‘मैं और मेरा’ का भाव हो जाता है खत्म: शाहिद 
शाहिद कपूर ने अपनी सिंगल से मैरिड लाइफ के ट्रांसफॉर्मेशन को बयां करते हुए कहा था कि ‘मैं और मेरा का भाव खत्म हो जाता है और सभी चीजों व सोच में हम का भाव जुड़ जाता है.’ उन्होंने इसे सबसे बड़ा बदलाव और चैलेंज बताया था. उन्होंने कहा था कि शादी और फिर बच्चों के बाद जिंदगी पहली जैसी नहीं रह जाती और उसकी ओर जाना भी संभव नहीं हो सकता. शाहिद ने कहा था कि मेरे लिए ये कुछ ऐसा है कि जैसे किसी वाइल्ड घोड़े को डमेस्टिक घोड़ा बना दिया गया हो.’ आगे कहा कि शादी के बाद ‘हम’ का भाव आना बेहद जरूरी है, तभी कपल मिलकर परिवार और रिश्ते को संभाल सकते हैं. अगर वह ‘मैं’ में ही फंसा रहा, तो उसके रिश्ते में आज नहीं तो कल ईगो या गलतफहमी बीच में आने की आशंका बढ़ जाती है.


डिफरेंस को कम करने की कोशिश से रिश्ता होता है मजबूत 
काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका नेचर अजय देवगन और उनके परिवार से बेहद अलग है. देवगन फैमिली हमेशा शांति से बात करती हैं और उन्हें कभी हाइपर होते नहीं देखा जाता. वहीं दूसरी ओर काजोल बेबाक और खुलकर बोलने वाली शख्स हैं. ऐसे में शादी के बाद उन्हें और सास-ससुर को एक-दूसरे के नेचर के मुताबिक ढलने में समय लगा था. इन ड्रिफेंस को आड़े लाने की जगह काजोल ने उन पर काम किया और बाद में ये रिश्ता ऐसा स्ट्रॉन्ग बना कि ऐक्ट्रेस के इन-लॉज अपने बेटे से ज्यादा बहू पर निर्भर होने लगे.


अजय ने एक शो में खुद बताया था कि उनके पैरंट्स को अगर कहीं जाना हो या फिर किसी चीज की जरूरत हो, तो वे सीधे काजोल को ही कॉल करते हैं. काजोल की इस बात से सबक मिलता है कि अगर सास और बहू अपने बीच के अंतर को समझते हुए एक-दूसरे को स्वीकार करें, तो रिश्ता कितना मजबूत बन सकता है.


रिश्तों में केयर सबसे ज्यादा मायने रखता
एक्ट्रेस करीना कपूर पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है और पटौदी परिवार एलिगेंट नेचर के लिए जाना जाता है. खासकर, करीना कपूर की सांस शर्मिला टैगोर. जोकि खुद एक सुपरस्टार रही हैं. अपने एलिगेंट नेचर के लिए भी जानी जाती हैं. ऐसे में पटौदी परिवार में करीना कपूर ने जब एंटर किया, तो उनके लिए सबकुछ अलग था, इसलिए करीना ने भी सभी रिश्तों को बहुत सावधानी से संभाला. शर्मिला ने एक शो में अपनी बहू की तारीफ करते हुए बताया था कि कैसे जब भी वह उनके घर जाती हैं, तो बेबो हमेशा उनसे पूछती हैं कि वह क्या खाना पसंद करेंगी? साथ ही में वह अगर मेसेज करें तो करीना ही सबसे पहले उन्हें जवाब देती हैं. करीना ने सैफ और उनकी फर्स्ट वाइफ के बच्चों के बीच भी कभी आने की कोशिश नहीं की, बल्कि उन्होंने खुद उनके साथ रिश्तों को बेहतर बनाने पर काम किया. रिश्तों में केयर सबसे ज्यादा मायने रखती है. छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना सामने वाले को आपके लगाव और इमोशन्स का अहसास करवाता है. ये चीजें भले ही यूं कुछ न लगें, लेकिन इसकी वजह से ही कोई भी रिश्ता मजबूत हो सकता है.


रिश्ते को बनाये रखने के लिए कम्युनिकेशन की अहम भूमिका होती है
किसी भी रिश्ते को बनाये रखने में कम्युनिकेशन की अहम भूमिका रहती है. किसी भी प्रॉब्लम को बात करके सुलझाया जा सकता है. इस बात प्रियंका चोपड़ा ने भी माना और उन्होंने बताया था कि उन्हें नहीं पता था कि पति और बॉयफ्रेंड में इतना चेंज होता है. कई बार कुछ मामलों को लेकर आर्गुमेंट हो जाती थी. जिसकों देखते हुए हम दोनों ने निर्णय लिया कि इस नेचर को बदलना होगा, और इस पर काम किया. इस पर काम किया और दोनों ने एक-दूसरे को समझना शुरू किया। प्रियंका ने रिश्ते के लिए कम्यूनिकेशन को सबसे अहम बताया.


ये भी पढ़ें: Relationship Advice : पति के मन में शक के बीज बो देती हैं पत्नी की ये हरकतें, भूलकर भी न करें ये ग़लतियां





Source link
  • Tags
  • kajol
  • nick jonas
  • Priyanka Chopra
  • relationship
  • Relationship Hacks
  • Relationship Tips
  • काजोल Age
  • काजोल अजय देवगन
  • काजोल का पूरा नाम क्या है
  • काजोल के कितने बच्चे हैं
  • काजोल के पति का नाम
  • काजोल प्यार के लिए
  • काजोल विकिपीडिया
  • काजोल विवाह दिनांक
  • चोपड़ा की शादीशुदा जिंदगी
  • दोस्ती
  • प्रियंका चोपड़ा एज
  • प्रियंका चोपड़ा का इतिहास
  • प्रियंका चोपड़ा का घर कहां है
  • प्रियंका चोपड़ा की फैमिली
  • प्रियंका चोपड़ा की शादी कब हुई
  • प्रियंका चोपड़ा के कितने बच्चे हैं
  • प्रियंका चोपड़ा फादर
  • प्रियंका चोपड़ा सिस्टर नाम
  • प्रियंका निक प्रियंका
  • शादी के बाद परेशानियां
  • हिंदी काजोल
Previous articleExclusive: Illegal Season 2 में नजर आईं पारुल गुलाटी, बोलीं- ‘एंटरटेनमेंट का पूरा मजा थियेटर में जाकर है’
Next articleTop 8 South Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi|Murder Mystery Movies|Puta 109
RELATED ARTICLES

कोर्ट मैरिज को भी बना सकते हैं ऐसे खास, धूम-धड़ाके से ज़्यादा पसंद आएगी ऐसी शादी

Aaj Ka Panchang 27 November 2021: जानिए शनिवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Case Of Bee Invasion | सीआईडी | CID | Real Heroes

Top 10 Hindi Dubbed NETFLIX MOVIES In 2021 (Must Watch) | Best Netflix Movies Of 2021 So Far

Hotstar Specials Aarya S2 | Official Trailer | Ram Madhvani | Sushmita Sen | 10th Dec