Wedding Expenses : अगर आपके घर में शादी है तो ज़ाहिर है कि आप तैयारियों में व्यस्त होंगे और शादी में होने वाला कोई भी खर्चा छूट न जाए इसलिए इसकी लिस्ट भी ज़रूर बना रहे होंगे लेकिन शादी की भाग-दौड़ में कई ऐसे खर्चे होते हैं जो न चाहते हुए भी दिमाग से निकल ही जाते हैं. अगर आपके साथ भी यही हो रहा है या आप सोच रहे हैं कि कोई तो ऐसा खर्चा है जो आपको अभी याद नहीं आ रहा है तो एक बार ये लिस्ट देखें, कोई न कोई खर्चा ऐसा ज़रूर होगा जो आपके दिमाग से निकल गया होगा.
कपड़ों की फिटिंग के खर्चे जोड़े क्या?
शादी में कितने कपड़े सिलवाने पड़ते हैं ये तो आपको पता ही है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप इस खर्चे को भी जोड़ें कि कपड़ों की फिटिंग और सिलाई में कितने पैसों का खर्चा आ रहा है क्योंकि ये वो एक्सपेंसेज़ हैं जिन्हें आप नोट करना भूल जाते हैं जबकि ये एक मोटा अमाउंट होता है.
पैर छूने की रस्म के पैसों का अरेंजमेंट किया आपने ?
ये वो खर्चा है जो काफी ज़रूरी है लेकिन अक्सर आप इसे जोड़ना भूल ही जाते हैं. लड़की जब विदा होकर ससुराल जाती है तो बड़े-बुज़ुर्गों के पैर छूने पर उन्हें शगुन का लिफाफा दिया जाता है. ऐसे में आप इसकी लिस्ट ज़रूर बना लें कि कितने लिफाफे आपको ले जाने हैं और इसके बाद भी चार-पांच लिफाफे एक्सट्रा ही बनवाकर दुल्हन को भेजें.
मेंहदी वाले दिन बढ़ सकते हैं हाथ-
अगर आपने दस लोगों के लिए मेहंदीवाले को बुक कर रखा है तो भूल जाइए कि आपको इसके ऊपर कोई खर्चा नहीं पड़ेगा. कई बार मेहंदी के दिन दुल्हन के आस-पड़ोस की सहेलियां, आपकी कोई रिश्तेदार ऐसी आ जाती हैं जिन्हें शायद आप काउंट करना भूल ही गए होते हैं. ऐसे में मेहंदी का जो बजट आपने बनाया है उससे थोड़े एक्ट्रा पैसे लेकर ज़रूर चलें.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : Disha Parmar और Rahul Vaidya को लोगों ने मारे थे जमकर तानें, कई Couples कर पाएंगे Relate