Friday, October 22, 2021
Homeसेहतशाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन के 10 अच्छे प्राकृतिक स्रोत, आसानी से...

शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन के 10 अच्छे प्राकृतिक स्रोत, आसानी से पूरी करें प्रोटीन की कमी


Protein For Health: हमारे शरीर को ऊर्जा देने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है. स्वस्थ रहने के लिए हमें अपनी डाइट में रोजोना प्रोटीन से भरपूर आहार शामिल करना चाहिए. हमारी डाइट का करीब 15 से 35 प्रतिशत हिस्सा प्रोटीन का होना चाहिए. प्रोटीन से शरीर को भरपूर एमिनो एसिड्स प्राप्त होते हैं. बच्चों की ग्रोथ और फिटनेस को बनाए रखने के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है. सिंपल भाषा में बात करें तो हमारे सभी दैनिक कार्यों को करने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है. आमतौर पर लोग प्रोटीन के लिए नॉनवेज को बेहतर मानते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि शाकाहारी भोजन में प्रोटीन नहीं पाया जाता है. अगर आप वेजिटेरिन हैं तो दूध, दही, पनीर, दालें और कुछ फल सब्जियों से प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकते हैं आज हम आपको प्रोटीन से भरपूर ऐसे 10 खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं जो पूरी तरह से प्राकृतिक हैं. 

प्रोटीन के शाकाहारी स्रोत (Protein Vegetarian Food Source)

1 दूध-दही- प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आप डाइट में दूध, दही जरूर शामिल करें. रोजाना दूध पीने से प्रीटीन की कमी को दूर किया जा सकता है. करीब 100 ग्राम दूध में 3.6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. इसके अलावा दही, छाछ या लस्सी पीने से भी प्रोटीन मिलता है.

2 सोयाबीन- प्रोटीन के लिए शाकाहारी स्रोत में सोयाबीन काफी अच्छा विकल्प है. आप सोयाबीन से रोजाना की प्रोटीन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. आप सोयाबीन की सब्जी या स्प्राउट्स के तौर पर इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

High Protein Diet: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन के 10 सबसे अच्छे प्राकृतिक स्रोत, आसानी से पूरी करें प्रोटीन की कमी

3 पनीर- पनीर खाने से भी भरपूर प्रोटीन मिलता है. पनीर को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं. इसके अलावा खोआ, स्किम्ड मिल्क के सेवन से भी प्रोटीन मिलता है. बच्चों को भी पनीर जरूर खिलाएं. 

4 दाल- रोजाना खाने में दाल जरूर शामिल करें. दाल खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है. सभी दालों में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. बच्चों की डाइट में भी दालें शामिल करें.

High Protein Diet: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन के 10 सबसे अच्छे प्राकृतिक स्रोत, आसानी से पूरी करें प्रोटीन की कमी

5 ड्राई फ्रूट्स- प्रोटीन के लिए आप मेवा भी खा सकते हैं. काजू और बादाम में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. आप नाश्ते में ड्राई फ्रूट्स जरूर शामिल करें. 

6 मूंगफली- मूंगफली में प्रोटीन, विटामिन और कैलोरी भरपूर पाई जाती है. मूंगफली खाने से शरीर को काफी मात्रा में पोषण मिलता है. आप प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए मूंगफली का सेवन जरूर करें. 

High Protein Diet: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन के 10 सबसे अच्छे प्राकृतिक स्रोत, आसानी से पूरी करें प्रोटीन की कमी

7 टोफू- वेगन डाइट को फॉलो करने वाले लोग प्रोटीन के लिए तोफू का सेवन कर सकते हैं. सोयाबीन से बना टोफू काफी हेल्दी होता है. टोफू में अंडे के बराबर प्रोटीन पाया जाता है. आप इसे किसी भी तरह अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. टोफू में प्रोटीन के अलावा आयरन और कैल्शियम भी भरपूर होता है.

8- कद्दू के बीज- कद्दू के बीज बहुत फायदेमंद होते हैं. ये प्रोटीन का अच्छा सोर्स हैं. आप ड्राइ फ्रूट्स की तरह कद्दू के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें आयरन, मैग्नीशियम, जस्ता जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

9- चना- प्रोटीन के लिए आप चने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भूने चने एक हेल्दी स्नैक में शामिल होते हैं. आप चने को सब्जी, स्प्राउट्स या करी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी प्रकार के चने काबुली, हरा और काला में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है. 

High Protein Diet: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन के 10 सबसे अच्छे प्राकृतिक स्रोत, आसानी से पूरी करें प्रोटीन की कमी

10- सब्जियां- सब्जियों में भी काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन के लिए आप फूल गोभी, हरी मटर, पालक और मशरूम, शतावरी और सुंदरी की फलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सब्जियां शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करने में मदद करती हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Healthy Protein Source: क्या है Whey Protein? जानिए शरीर के लिए क्यों है इतना जरूरी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • easy protein foods
  • Health
  • Health news
  • high protein foods for muscle building
  • high protein foods for weight gain
  • high-protein foods vegetarian
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • protein foods for bodybuilding
  • protein foods for breakfast
  • protein rich vegetables
  • pure protein foods
  • sources of protein for vegetarians
  • top 10 protein foods
  • एबीपी न्यूज़
  • कौन सी सब्जी में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है
  • प्रोटीन किसमें पाया जाता है
  • प्रोटीन के उपयोग
  • प्रोटीन के प्राकृतिक स्रोत
  • प्रोटीन के फायदे
  • प्रोटीन के स्रोत शाकाहारी
  • प्रोटीन डाइट चार्ट इन हिंदी
  • प्रोटीन पाउडर
  • प्रोटीन युक्त आहार लिस्ट
  • मशरूम और सोयाबीन में सबसे ज्यादा प्रोटीन किसमें होता है
  • मीट में कितना प्रोटीन होता है
  • सबसे ज्यादा प्रोटीन किस दाल में होता है
  • सबसे ज्यादा प्रोटीन कौन से फल में होता है
  • हाई प्रोटीन वाले फल
Previous articleबांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह का आलोचकों को करारा जवाब, बोले- हम भी इंसान हैं गलती होती है
Next articleन्यूट्रिला आइसोप्योर गोल्ड से बढ़ाएं अपना स्टेमिना, प्रोटीन और विटामिन का प्राकृतिक स्रोत
RELATED ARTICLES

न्यूट्रिला आइसोप्योर गोल्ड से बढ़ाएं अपना स्टेमिना, प्रोटीन और विटामिन का प्राकृतिक स्रोत

कमर दर्द, अल्सर रोगी प्राणायाम धीरे करें | Baba Ramdev | योग यात्रा

हेल्थ मैटर्स | कौन से Superfoods देने से बच्चे बनते हैं चुस्त और तंदुरुस्त?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

My Friends Trapped me in the VOID, So I Trapped them Back | Minecraft Himlands [S-3 part 8]

T20 World Cup: दुबई के मैदान पर पाकिस्तान नहीं भारत का रहेगा बोलबाला, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

आयुर्वेद के अनुसार खाना खाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान