गीकबेंच लिस्टिंग में इस डिवाइस का बेहतरीन स्कोर सामने आया है। यह बताता है कि Xiaomi Book S (12.4-इंच) का सिंगल-कोर स्कोर 758 पॉइंट और मल्टी-कोर स्कोर 3,014 पॉइंट है। टेस्ट किया गया सिस्टम 64-बिट माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। लिस्टिंग के अनुसार, यह नोटबुक 3.0GHz की बेस क्लॉक स्पीड के साथ स्नैपड्रैगन 8cx Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगी। इसमें 8GB RAM होने की भी उम्मीद है। ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन ने कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है, सिर्फ यह बताया है कि इस नोटबुक में ब्लूटूथ v5.1 सपोर्ट होगा। इन लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि Xiaomi Book S 12.4 इंच लैपटॉप को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस नोटबुक को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है। लीक के अनुसार, Xiaomi Book S (12.4-इंच) को कई एशियाई देशों में टेस्ट किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द इसे मार्केट में उतार सकती है।
शाओमी के हाल में आए लैपटॉप्स की बात करें, तो कंपनी ने RedmiBook Pro 15 (2022) को चीन में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 3,200×2,000 पिक्सल है। इसमें 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i7 और 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर का विकल्प दिया गया है। इसके दो टॉप-एंड वेरिएंट NVIDIA GeForce RTX 2050 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है। बेस मॉडल में 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ इंटीग्रेटेड इंटेल UHD ग्राफिक्स दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।