Thursday, December 30, 2021
Homeसेहतशांत जगह लेटकर रोज करें ये आसन, दूर भाग जाएंगी कई बीमारियां,...

शांत जगह लेटकर रोज करें ये आसन, दूर भाग जाएंगी कई बीमारियां, मिलेंगे यह खास फायदे


Benefits of Corpse Pose: योगा का हर आसन मुश्किल नहीं होता. कुछ योगासन ऐसे भी होते हैं, जिन्हें करना एकदम आसान होता है. इन्हीं में से एक है शवासन. इसके नियमित अभ्यास से आप कई रोगों से दूर रह सकते हैं. ये  योगासन थकान मिटाकर शारीरिक व मानसिक आराम देता है. इस आसन को तब भी किया जा सकता है, जब आप पूरी तरह थके हुए हों और कुछ देर बार ही आपको वापस काम पर लौटना है. 

क्या है शवासन
‘शवासन’ शब्द दो अलग शब्दों यानी कि ‘शव’ (corpse) और ‘आसन’ से मिलकर बना है. ‘शव’ का शाब्दिक अर्थ होता है मृत देह, जबकि आसन का अर्थ होता है ‘मुद्रा’ या फिर ‘बैठना’. ये आसन देखने में बेहद सरल लगता है, लेकिन इसमें सिर्फ लेटना ही नहीं होता है बल्कि अपने मन की भावनाओं और शरीर की थकान दोनों पर एक साथ नियंत्रण पाना होता है. 

शवासन कैसे करें? (How to do Shavasana)

  • सबसे पहले अपनी पीठ के बल योगा मैट पर लेट जाएं और आंखें बंद कर लें.
  • ध्यान रहे कि आपके पैर पूरी तरह से फैले हों और घुटने, पंजे, टखने, हथेली आदि विश्राम की स्थिति में हों.
  • हाथों को शरीर के पास रखें, लेकिन शरीर से छूने न दें और हथेलियां आसमान की तरफ रखें.
  • अब 4-5 बार गहरी और लंबी सांस लें.
  • इसके बाद अपना ध्यान सांस पर केंद्रित करने की कोशिश करें और सांस को जितना हो सके धीमा कर लें.
  • इस स्थिति में 5 से 10 मिनट तक रहें.
  • जब आपको आराम महसूस होने लगे, तो वापिस सांस को सामान्य कर लें और सीधी करवट लेते हुए बैठ जाएं.
  • आंखों को एकदम न खोलें. बल्कि धीरे-धीरे खोलें.

शवासन से मिलने वाले फायदे

  1. ये आसन फोकस और याद्दाश्त बढ़ाने में मदद करता है.
  2. हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
  3. सिरदर्द और अनिद्रा से राहत दिलाने के लिए शवासन करने की सलाह दी जाती है.
  4. ये आसन अधिक परिश्रम वाले योगासन के बाद शरीर को आराम पहुंचाने के लिए किया जा सकता है.
  5. शवासन करने से अस्थाई चिंता व तनाव से राहत पाई जा सकती है.
  6. अगर आप ऑफिस या बाहर की थकान मिटाना चाहते हैं, तो भी शवासन काफी फायदेमंद है.

आसन करते वक्त रखें ये सावधानी
अगर आपकी कमर से नीचे की मसल्स या हैमस्ट्रिंग्स (जांघ की मांसपेशियां) सख्त हैं, तो शवासन के अभ्यास से आपको कुछ ही समय में कमर दर्द की समस्या हो सकती है, इस स्थिति से बचने के लिए शवासन करते ​समय टांगों को हल्का सा उठा लें.

ये भी पढ़ें; Skin Care at Night: सोने से पहले कर लें ये काम, मिलेगी Glowing Skin और जल्दी नहीं आएगा बुढ़ापा

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Benefits of Corpse Pose
  • Benefits of Shavasana
  • Benefits of Shavasana शवासन के फायदे
  • Health Benefits of Corpse Pose
  • Health Benefits of Shavasana
  • How to do Shavasana
  • Method of Shavasana
  • कैसे करें शवासन
  • शवासन करने की विधि
  • शवासन के लाभ
  • शवासन से मिलने वाले फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular