Relationship Tips: शर्मिला टैगोर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी दिग्गज अभिनेत्री हैं. उनकी शादी मंसूर अली खान पटौदी से हुई थी, जो एक भारतीय क्रिकेटर रहे हैं. यह एक ऐसे कपल थे जिसमें समानता कम और असमानताएं ज्यादा थीं. एक ऐक्ट्रेस थी, तो दूसरे क्रिकेटर और नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते थे. शर्मिला हिंदू थीं, तो वहीं टाइगर मुस्लिम. दोनों का नेचर भी बिल्कुल अलग था. ऐसे में जब लोगों को पता चला कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. बाद में जब शादी तक बात पहुंची, तब लोगों ने शर्तें तक लगाईं कि इनका विवाह ज्यादा दिन नहीं टिक सकेगा. लेकिन इस जोड़े ने सभी को गलत साबित किया और टाइगर पटौदी की आखिरी सांस तक दोनों का साथ बरकरार रहा.
आखिर दोनों कपल में ऐसी क्या बात थी जो बिल्कूल अलग होते हुए भी इन दोनों के बात का रिश्ता इतना मजबूत था. इसके बारे में उन चीजों से आइडिया लगाया जा सकता है, जिनका जिक्र इन्होंने अलग-अलग इंटरव्यू में किया था. ये बातें ऐसी हैं, जो दूसरे कपल्स को भी स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप बनाने में मदद कर सकती हैं.
रिस्पेक्ट और अक्सेप्टेंस
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बीच अंतर था, इस बात में कोई दो राय नहीं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को वैसे है स्वीकार किया जैसे वे थे. दोनों ने एक दूसरे को बदलने की कोशिश नही की थी. इनके रिश्ते में आपसी सम्मान भी काफी ज्यादा था. दोनों न सिर्फ एक-दूसरे के प्रफेशन का सम्मान करते थे, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को भी रिस्पेक्ट देते थे.
प्यार के साथ यह भी है जरूरी
हर व्यक्ति दूसरे से अलग होता ही है. ऐसे में यह उम्मीद करना कि कपल के बीच कोई भी असमानता न दिखे, काल्पनिक ही है. सबसे बेहतर यही है कि जीवनसाथी किसी को बनाएं, तो उसे वैसा ही स्वीकार करें, जैसा वह है. साथ ही में उसके लिए मन में प्यार के साथ ही सम्मान का भाव भी हमेशा बनाए रखें. यह कपल को एक-दूसरे को हर्ट करने और रिश्ते को कमजोर होने से बचाए रखेगा.
सपोर्ट करना
शर्मिला ने कई अपने इंटरव्यूज में बता चुकी है कि टाइगर उन्हें कितना सपोर्ट करते हैं. इसका एक उदाहरण उस किस्से में मिलता है, जिसे ऐक्ट्रेस ने सबके साथ शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें ‘ऐन ईवनिंग इन पैरिस’ में एक सीन के लिए स्विमसूट पहनना था. जिसके लिए टाइगर ने उन्हें सपोर्ट किया था.
ये भी पढ़ें- Love Advice : ऐसे करें अपनी Crush को Propose, कभी नहीं कह पाएगी आपको ‘ना’