Thursday, December 23, 2021
Homeमनोरंजन'शर्ट के बटन खोल कैमरे के सामने आईं मृणाल ठाकुर, तेज हवा...

शर्ट के बटन खोल कैमरे के सामने आईं मृणाल ठाकुर, तेज हवा से दिखी ब्रालेट


नई दिल्ली:  टेलीविजन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई हसीनाओं ने कदम रखा. इनमें से जो एक्ट्रेस आजकल ज्यादातर सुर्खियों में बनी हुई हैं वो मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) हैं. मृणाल जल्द ही शाहिद कपूर ते साथ ‘जर्सी’ फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म रिलीज होने से पहले मृणाल इन दिनों मीडिया के कैमरे में अक्सर कैद हो जाती हैं. हाल ही में मृणाल जब मीडिया के सामने आई तो उनके कपड़े देखकर सभी के होश उड़ गए. 

शर्ट के बटन खोल दिखाया ब्रालेट

अभिनेत्री जैसी ही इस बार कैमरे में कैद हुई तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक्ट्रेस इस बार लेदर की टाइट जेगिंग्स के साथ, बूट और लाल रंग की शर्ट पहने हुई थीं. लेकिन मीडिया के सामने जब आईं तो लोगों की नजर उनकी शर्ट पर पड़ी. शर्ट के सिर्फ दो बटन बंद थे और बाकी खुले हुए थे. जिसमें एक्ट्रेस की काले रंग की ब्रालेट साफ दिखी.

एकदम अलग था लुक

मृणाल ने अपने लुक को डिफरेंट करने के लिए बालों का बन बनाया था और छोटे-छोटे इयरिंग्स पहने हुई थीं. एक्ट्रेस ने इस मौके पर लाइट मेकअप किया हुआ था.

मीडिया के सामने दिए जमकर पोज

एक्ट्रेस ने अपनी ओपन शर्ट की परवाह ना करते हुए मीडिया के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए. मृणाल मीडिया के सामने पूरे कॉन्फिडेंस में दिखीं. एक्ट्रेस का ये लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

 

 

31 दिसंबर को रिलीज होगी जर्सी 

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की मचअवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ ( Jersey) 31 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो फैंस को बहुत पसंद आया था. फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी कहानी काफी दमदार लगी. ऐसे में ट्रेलर के बाद लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. 

कुमकुम भाग्य सीरियल से मिली पहचान

मृणाल ठाकुर सबसे पहले साल 2012 में ‘मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां’ में नजर आई थीं. इसके बाद ‘हर युग में आएगा एक अर्जुन’ में दिखीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल किया. इस सीरियल से एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ गईं और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 

यह भी पढ़ें-  नोरा फतेही को बहुत पसंद करता था सुकेश चंद्रशेखर, पर्सनल चैट में करता था ऐसी-ऐसी बातें

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 





Source link

  • Tags
  • bollywood news
  • jersey
  • mrunal thakur
  • Mrunal Thakur opned shirt button
  • Shahid Kpaoor
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular