Thursday, March 3, 2022
Homeलाइफस्टाइलशरीर में प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए खाएं इन सीड्स...

शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए खाएं इन सीड्स से बनें बटर


अगर आप अपने शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो नट्स एवं सीड्स से बने बटर का अवश्य सेवन करें. बाज़ार में आजकल पीनट बटर के अलावा बहुत से नट्स और सीड्स  के बटर  उपलब्ध हैं. ऐसे में आप सोच में पढ़ जाते हैं कि आखिर किस बटर का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस बटर का सेवन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

बादाम बटर (Almond Butter-)- बादाम एक पौष्टिक नट्स हैं. दो चम्मच आलमंड बटर में लगभग 7 ग्राम प्रोटीन होता है जो कि एक अंडे के बराबर होता है. इसमें विटामिन ई मैग्नीशियम विटामिन बी होता है एवं फाइबर की मात्रा भी अधिक होती है और कार्ब्स कम होते हैं. यह दिल के लिए भी हेल्दी होतें हैं.

पीनट बटर (Peanut Butter) -पीनट बटर प्रोटीन से भरपूर होता है. इसमें मोनोसैचुरेटेड फैट होते हैं जो अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन ई मैग्नीशियम, विटामिन नियासिन का अच्छा स्त्रोत होता है. पाचन तंत्र और नर्वस सिस्टम के लिए भी यह अच्छा माना जाता है.

केशयु बटर (keshayu Butter) – केशयु बटर में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है. दो चम्मच बटर में 6 ग्राम प्रोटीन 10 ग्राम कार्बन और 1 ग्राम फाइबर होता है. इसके साथ -साथ  काजू में आयरन जिंक मैग्नीशियम को फोलेट भी सही मात्रा में पाए जाते हैं.

हेज़लनट बटर (hazelnut butter)- हेज़लनट बटर में प्रोटीन की मात्रा कम होती है, लेकिन इसमें ओमेगा 6 ओमेगा, 9 विटामिन ई, मैग्नीशियम, आयरन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. आपको बता दें की दो चम्मच बटर में 4 ग्राम प्रोटीन होता है.

वॉलनट बटर (Walnut Butter)– वॉलनट बटर में प्रोटीन कम मात्रा में होता है, लेकिन इसमें ओमेगा-३, मैग्नीशियम एवं फाइबर अधिक मात्रा में होता है. साथ ही कार्बन कम होते हैं. दो चम्मच बटर में 5 ग्राम प्रोटीन होता है. यह आखों एवं दिल के लिए फायदेमंद होता है.आप अपनी आवश्यकता और पसंद के हिसाब से इनमें से किसी भी बटर  को चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें-वजन घटाने में ये ड्राई फ्रूट्स करेंगे मदद, डाइट में करें शामिल

चेहरे पर आता है ज्यादा पसीना तो इन तरीकों से करें कम, नहीं होगी दिक्कत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • 20 foods high in protein that you should be eating
  • benefits of eating protein
  • butter
  • cheapest protein food sources in india
  • comparison highest protein foods in the world
  • foods high in protein
  • foods rich in protein
  • good sources of protein
  • hazelnut butter
  • Health news
  • health tips
  • high protein
  • high protein foods
  • highest protein foods in the world comparison
  • peanut butter
  • protein
  • protein in the vegan diet
  • protein intake
  • the bulletproof diet
  • the bulletproof diet audiobook
  • Walnut Butter
  • what is the best plant protein?
  • अंडे में कितना प्रोटीन होता है
  • कौन कौन सी चीज में प्रोटीन होता है
  • क्या प्रेगनेंसी में प्रोटीन पाउडर लेना ज़रूरी है
  • प प्रोटीन के अच्छे स्रोत क्या है
  • पीनट बटर क्या है
  • प्रोटीन किस से मिलता है
  • प्रोटीन की कमी
  • प्रोटीन की कमी के उपाय
  • प्रोटीन की कमी के कारण
  • प्रोटीन की कमी कैसे पूरी करें
  • प्रोटीन की कमी से क्या होता है
  • प्रोटीन युक्त भोजन क्या क्या है
  • प्रोटीन से क्या होता है
Previous articleHair Growth TIPS: मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, तेजी से बढ़ेंगे बाल, ये 4 समस्याएं भी होंगी दूर
RELATED ARTICLES

वजन घटाने में ये ड्राई फ्रूट्स करेंगे मदद, डाइट में करें शामिल

मंगल इन राशि वालों को बना देता है गुस्सैल, राहु-केतु का मिल जाए साथ तो करते हैं आग में घी काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular