Symptoms Of Omicron: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने से लोगों में डर है. कहा जा रहा है कि ये कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक है. न्यू ईयर और ठंड होने की वजह से खतरा और भी बढ़ गया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना का नया वैरिएंट साइलेंट तरीके से भी लोगों को अपना शिकार बना रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि जनवरी-फरवरी के बीच में इसका पीक आ सकता है. ऐसे में आपको नए वैरिएंट ओमिक्रोन के लक्षणों की पहचान करना जरूरी है. अगर आप समय रहते लक्षणों को पहचान लेंगे और करा लेंगे तो अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं. इस तरह आप कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं. आइये जानते हैं आप कैसे करेंगे ओमिक्रोन के लक्षणों की पहचान.
ओमिक्रॉन के लक्षणों की पहचान
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के दूसरे स्ट्रेन की तुलना में ओमिक्रॉन के लक्षण काफी हल्के हैं. ऐसे में नए साल के जश्न के दौरान आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. हल्के लक्षणों की वजह से कोरोना की पहचान नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में आपके बीच कोई कोरोना का मरीज भी हो सकता है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नज़र आते हैं तो सावधान रहना.
1- ओमिक्रान के लक्षणों में गले में चुभन हो सकती है.
2- आपको जुकाम, नाक बहना और छींक आती है सकती है.
3- ओमिक्रोन के लक्षणों में आपको थकान और कमजोरी होती है.
4- आपको पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो तो सावधान है जाएं.
5- कोरोना के नए लक्षणों में सिर दर्द भी शामिल है.
6- आपको रात में तेज पसीना आने की समस्या हो सकती है.
7- मांसपेशियों में दर्द भी कोरोना के लक्षणों में शामिल है.
8- तेज बुखार, कफ और स्वाद-सुगंध के चले जाना भी कोरोना का लक्षण है.
कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाव में बूस्टर डोज काफी कारगर साबित हो रही है. ब्रिटिश डॉक्टर्स की मानें तो ओमिक्रोन के मामलों में सूखी खांसी, हल्का बुखार, रात में पसीना आने और शरीर में दर्द की समस्या हो रही है. रात में पसीना आने की समस्या इतनी ज्यादा हो रही है कि मरीजों को कपड़े तक बदलने पड़ जाते हैं. अगर आपको भी इनमें से कोई लक्षण महसूस हो रहा है तो तुरंत कोरोना का टेस्ट करा लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:Welcome 2022: घर पर इस तरह करें नये साल का स्वागत, इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं न्यू ईयर को खास
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )