Tuesday, October 12, 2021
Homeलाइफस्टाइलशनि देव बने पृथ्वी के सृजन का आधार, जानिए कैसे बने असुरों...

शनि देव बने पृथ्वी के सृजन का आधार, जानिए कैसे बने असुरों के प्रतिनिधि


Mahima Shanidev Ki : शनि देव (Shani Dev) अपनी मां छाया के लिए महादेव से जीवनदान लेने के बाद सभी मोह बंधन से मुक्त होकर अखंड प्रतिज्ञा ले चुके थे. यह न्यायधिकारी बनने का उनका पहला कदम था. इसके बाद त्रिदेवों ने सृष्टि में जीवन के एक नए अध्याय का प्रारंभ किया.

Mahima Shani Dev Ki : पौराणिक कथाओं के अनुसार त्रिदेवों ने तय किया था कि देवों के लिए स्वर्ग, असुरों के लिए पाताल के अलावा धरती का निर्माण होना है. इस पर देवों का अधिकार होगा या दानवों का, इसका फैसला लेने के लिए दोनों पक्षों को एक सभा बुलानी चाहिए. महादेव के आदेश पर खुद इंद्र पाताल जाकर शुक्राचार्य को इसके लिए कैलास लाते हैं. साथ ही तय होता है कि सभा सूर्यलोक में बुलाई जाएगी. मान्यता है कि इस सभा के लिए एक कठिन शर्त भी जोड़ी गई थी, जिसके मुताबिक दोनों पक्षों को अपना-अपना प्रतिनिधि चुनना था, जिनके तर्क-वितर्क के आधार पर तय होता कि वास्तव में धरती पर किसका अधिकार होगा. इसमें हारने वाले को सदा के लिए पृथ्वी पर भटकना था.

शुक्राचार्य ने शनिदेव को चुना प्रतिनिधि
दैत्य गुरु शुक्राचार्य ने शनि देव के न्याय के निर्णय को देखते हुए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना. किवदंती है कि कैलास का मार्ग बताने में मदद करने के लिए शनि ने उन्हें कभी भी मदद मांगने पर पक्ष में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया था, जिसके चलते शनि को असुरों का प्रतिनिधि बनना पड़ा.

वहीं देवराज इंद्र ने सूर्यदेव को अपना प्रतिनिधि चुना. सभा के निर्णायक के तौर पर देवर्षि नारद चुने गए. मगर तर्क वितर्कों के बीच दोनों पक्षों में संघर्ष होने लगा, जिसके कारण खुद महादेव को आकर संघर्ष रुकवाना पड़ा और तर्क-वितर्क से पूरी होने वाली प्रक्रिया का अंत हो गया.

इन्हें पढ़ें:

Mahima Shanidev Ki: शनिदेव की कैलाश यात्रा में इंद्र के षड्यंत्रों के बीच नारायण ने भी ली कठिन परीक्षा, जानिए परिणाम

Mahima Shanidev Ki: शनिदेव के नाना विश्वकर्मा ने मां संध्या को सूर्यलोक आने से रोका, जानिए क्यों साथ नहीं आ सकती थीं छाया-संध्या



Source link

  • Tags
  • Mahima Shani Dev Ki
  • Shani Dev
  • Shani dev ki katha
  • Shani Katha
  • Shani Katha for Kids
  • shani ke upay
  • shani sade sati
  • Story Of Shani
  • इंद्रदेव
  • देवराज
  • पौराणिक कथा
  • महादेव
  • महिमा शनिदेव की
  • माता छाया
  • माता संध्या
  • शनि उपाय
  • शनि का दान
  • शनि देव
  • शनि देव की पूजा
  • शनि मंदिर
  • शनि महाराज की कथा
  • शनि साढ़ेसाती 2021
  • शनिकथा
  • शनिदेव की कथा
  • शनिवार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Tulsi Face Pack : चेहरे पर नेचुरल निखार लाएगी तुलसी, दाग-धब्बे, कील मुंहासे हो जाएंगे गायब, बस ऐसे करें इस्तेमाल