Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 : ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शुक्र को आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव आदि का कारक माना गया है.शुक्र वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद अब शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेगा.
शुक्र का राशि परिवर्तन 2022
पंचांग के अनुसार शुक्र का राशि परिवर्तन 31 मार्च 2022 की प्रात: 8 बजकर 54 मिनट पर होगा. शुक्र इस राशि में 27 अप्रैल 2022 की शाम 6 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शुक्र का राशि परिवर्तन मीन राशि में होगा. शुक्र का गोचर इन राशियों के लिए कैसा रहेगा जानत हैं राशिफल-
वृषभ राशि (Taurus)- शुक्र ग्रह को वृषभ राशि का स्वामी माना गया है. शुक्र का यह गोचर अच्छा फल लेकर आ रहा है. जॉब और बिजनेस में अच्छी ग्रोथ मिल सकती है. प्रमोशान का लाभ मिल सकता है. इस दौरान अपनी चीजों को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए सुधार भी कर सकते हैं. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ सकती है.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए शुक्र कुछ मामलों में विशेष फल प्रदान करने जा रहे हैं. शुक्र का यह राशि परिवर्तन लव, शिक्षा और संतान के मामले में अच्छा फल प्रदान कर सकता है. इस दौरान लव पार्टनर का अच्छा सहयोग मिल सकता है. मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आय में वृद्धि होगी.विद्यार्थियों के लिए यह गोचर लाभकारी साबित होने जा रहे हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी ही राशि में होने जा रहा है. जहां पर पहले से ही देव गुरु बृहस्पति विराजमान हैं. गुरु और शुक्र की युति यहां बनने जा रही है.गुरु और शुक्र की युति आपको सभी प्रकार के सुखों में वृद्धि करने जा रही है. इस दौरान आध्यात्मिकता की अधिक झुकाब हो सकता है. मोह माया को त्यागने जैसे विचार भी मन में आ सकते हैं. मन को शांत रखना होगा और अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. जॉब करने वाले लोगों के लिए लाभ की स्थितियां बनेगीं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chanakya Niti : दांपत्य जीवन में भरना चाहते हैं खुशियों के रंग तो मान लें आचार्य चाणक्य की ये बात
Shani Dev : इन तीन राशियों के दुख-दर्द मिटने वाले हैं, इस दिन से बदल जाएगी किस्मत