Shani Transit 2022: पिछले साल शनि का राशि परिवर्तन नहीं हुआ था. लेकिन इस साल ये ग्रह अपनी राशि बदलेगा. ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि का गोचर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसका प्रभाव सभी लोगों के जीवन पर पड़ता है. बाकी ग्रहों में इसकी चाल सबसे धीमी है. इस ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. 29 अप्रैल 2022 में शनि अपनी राशि बदलेंगे. जानिए ये गोचर किन 3 राशि वालों को शनि की दशा से दिलाएगा मुक्ति.
वर्तमान में समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं और 29 अप्रैल 2022 से ये कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. दोनों ही राशियां शनि देव की खास मानी जाती हैं क्योंकि शनि इन राशियों के स्वामी ग्रह हैं. जिस वजह से इस राशि से जुड़े लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा मानी जाती हैं. शनि के कुंभ राशि में गोचर शुरू करते ही मिथुन, तुला और धनु वालों को शनि की दशा से मुक्ति मिल जाएगी. जिसमें मिथुन और तुला राशि के लोग शनि ढैय्या से छुटकारा पाएंगे तो वहीं धनु राशि के लोग शनि साढ़े साती से. बता दें कि शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है तो शनि साढ़े साती की अवधि साढ़े सात साल की.
जहां एक तरफ ये तीनों राशियां शनि की दशा से मुक्त होंगी तो वहीं दूसरी तरफ 3 राशियां शनि की चपेट में आएंगी. ये 3 राशियां हैं कर्क, वृश्चिक और मीन. जिसमें कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या चलेगी तो मीन वालों पर शनि साढ़े साती. इसके अलावा जिन राशियों पर शनि साढ़े साती रहेगी वो हैं मकर और कुंभ राशि. शनि के राशि बदलते ही मकर वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण शुरू हो जाएगा तो कुंभ वालों पर दूसरा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.