Saturday, April 23, 2022
Homeलाइफस्टाइलशनिदेव की कृपा पाने के लिए धारण करें इस पेड़ की लकड़ी...

शनिदेव की कृपा पाने के लिए धारण करें इस पेड़ की लकड़ी की माला, पहनते ही नजर आएगा फर्क


हिंदू धर्म में बहुत से पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिन्हें पूजनीय स्थान प्राप्त है. कई पेड़ों में देवी-देवताओं का वास माना गया है. मान्यता है कि इन पेड़-पौधों की नियमानुसार पूजा-अर्चना करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. इन्हीं में से एक पेड़ नीम का पेड़ है. नीम के पेड़ को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना गया है. वहीं, वैदिक ज्योतिष में भी नीम को बहुत परोपकारी और लाभदायक माना गया है. 

शास्त्रों में उल्लेख है कि नीम के पेड़ का संबंध शनि और केतु ग्रह से बताया गया है. अगर किसी जातक की कुंडली में इसने में से कोई भी ग्रह कुपित हो जाए, तो वे घर में नीम का पेड़ लगा सकते हैं और उसकी नियमित पूजा करने से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. वास्तु शास्त्र का मानना है कि नीम की लकड़ी से हवन करने से भी शनिदेव के कुप्रभाव कम होते हैं. वहीं, अगर नीम के पत्तों को नहाने के पानी में डालकर स्नान किया जाए, तो केतु से संबंधित दोष दूर होता है. आइए जानते हैं नीम के पेड़ के इन उपायों के बारे में.   

पितृ दोष से राहत

नीम के पेड़ को घर के दक्षिणी भाग या फिर वायव्य कोण में लगाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. मान्यता है कि नीम के पेड़ पर दैवी शक्तियों का वास होने के बाद अगर नीम का पौधा लगाया जाता है कि पितरों की कृपा प्राप्त होती है. और कुंडली में पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. 

नीम की लकड़ी की माला

शास्त्रों के अनुसार शनिदोष से राहत पाने के लिए नीम के पेड़ की लकड़ी की माला बनाकर पहनने से शनिदोष से राहत मिलती है. वहीं, शनि की महादशा के दुषप्रभाव कम होते हैं. 

रविवार के दिन नीम में जल चढ़ाएं

मान्यता है कि रविवार के दिन नीम के पेड़ में जल देने से आरोग्य के वरदान की प्राप्ति होती है. साथ ही कुंडली में अशुभ फल देने वाले ग्रह भी शांत हो जाते हैं. 

ये दिशा है उत्तम

अगर आप घर में नीम का पेड़ लगा रहे हैं, तो इसके लिए दक्षिण दिशा का चुनाव करें. इसे मंगल ग्रह का स्वरूप माना गया है. इस बात का ध्यान रखें कि जीवन में एक व्यक्ति एक ही पेड़ लगाएं. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Astro Tips: तुलसी ही नहीं, इसकी जड़ भी है बहुत का चमत्कारी, इन उपायों को करने से भरी रहती है तिजोरी

नवग्रहों की कृपा पाने का ये है सबसे सरल उपाय, आटे से जुडे़ इन उपायों को करने से परेशानियां हो जाएंगी छूमंतर

 



Source link

  • Tags
  • neem ka ped
  • neem ka upay
  • neem ke ped ke upaay in hindi
  • neem ke ped se honge shani prasann
  • neem ki mala
  • neem ki pooja
  • Neem Tree Benefits
  • vastu tips
  • vastu tips for neem tree
  • नीम का पेड़
  • नीम की पूजा से दूर होगा केतु का असर
  • नीम के पेड़ की पूजा से खुश होंगे शनिदेव
  • नीम के पेड़ के उपाय
  • नीम के पेड़ के फायदे
  • नीम के पेड़ के लाभ
  • नीम के पेड़ के वास्तु टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular