Delete for Everyone Time Limit: व्हाट्सऐप पर हम अपनी जरूरी बातों के साथ साथ मस्ती भी करते हैं. कई बार एक साथ कई लोगों से चैट भी कर रहे होते हैं तो इसमें संभावना होती है कि किसी और को भेजने वाला मैसेज किसी दूसरे के पास चला जाए. अब ऐसी स्थिति में आपके पास उस मैसेज को डिलीट करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होता है. इस समय काम आता है व्हॉट्सऐप का का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर. इसी में व्हाट्सऐप कुछ और सुविधा देने वाला है.
व्हाट्सऐप कथित तौर पर ‘Delete for Everyone’ फीचर की समय सीमा को मौजूदा एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड के समय से बढ़ाने पर काम कर रहा है. यह एक्सटेंशन यूजर्स को उनके गलत तरीके से भेजे गए मैसेज को लंबी समय सीमा के भीतर हटाने में मदद करेगा. इसके अलावा एक रिपोर्ट में व्हाट्सऐप कम्युनिटी फीचर को स्क्रीनशॉट के जरिए विस्तार से बताया गया है. यह फीचर ग्रुप एडमिन को एक ही जगह से अपने कई व्हाट्सऐप ग्रुप को जोड़ने और मैनेज करने की अनुमति देगा. यह एडमिन्स को सभी सदस्यों को एक ही बार में जरूरी मैसेज भेजने देगा.
यह भी पढ़ें: SmartPhone Tips: स्मार्टफोन में गलती से डिलीट हो गया है SMS तो इस तरह करें झटपट रीस्टोर
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप इस समय सीमा को दो दिन और 12 घंटे करने पर काम कर रहा है. मतलब अगर आपने किसी को कोई गलत मैसेज भेज दिया है तो आप उस मैसेज को ढाई दिन तक (मतलब मैसेज भेजने के 60 घंटे तक) डिलीट कर पाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.410 ने ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ की समय सीमा को दो दिन और 12 घंटे तक बढ़ाने का सुझाव दिया है. दूसरे शब्दों में, इसका मतलब है कि यूजर्स को किसी मैसेज को स्थायी रूप से हटाने के लिए ढाई दिन का समय मिलेगा.
एक बार फीचर का उपयोग करके डिलीट होने के बाद, संदेश को एक नोटिफिकेशन के साथ बदल दिया जाएगा, जिसमें लिखा होगा, “This message was deleted”. यह विशेष रूप से पहली बार नहीं है जब व्हाट्सऐप के काम में ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर के विस्तार की सूचना है. पिछले साल नवंबर में, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कथित तौर पर अपनी समय सीमा को सात दिनों से अधिक तक बढ़ाने की योजना बना रहा था.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Update: वॉट्सऐप के इस फीचर से एक साथ कई ग्रुप कर पाएंगे मैनेज, जानिए कैसे करेगा काम