Saturday, April 23, 2022
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप स्टेटस पर कैसे एड करें लोकेशन स्टिकर, ये रहा स्टेप बाई...

व्हाट्सऐप स्टेटस पर कैसे एड करें लोकेशन स्टिकर, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूर प्रोसेस!


व्हाट्सऐप ने कथित तौर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नया बीटा अपडेट ऐप के वर्जन को 2.22.10.7 तक लाता है. रिपोर्ट से पता चलता है कि बीटा अपडेट में रिडिजाइन किए गए लोकेशन स्टिकर के रेफरेंस पाए गए हैं.

आपको बता दें कि लोकेशन स्टिकर आपको अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर अपनी लोकेशन के साथ एक स्टिकर जोड़ने की सुविधा देता है. स्टिकर काफी हद तक इंस्टाग्राम पर देखे गए स्टिकर के जैसा है. आप जिस स्टेटस को शेयर करना चाहते हैं, उसके आधार पर आप मैप से अपनी करंट लोकेशन या कोई अन्य लोकेशन जोड़ने के लिए स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लोकेशन कैसे जोड़ें, यह जानने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

ये रहा पूरा प्रोसेस

  • अपने एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें. 
  • अब होम स्क्रीन पर राइट साइड में स्वाइप करें और स्टेटस सेक्शन में जाएं. आईफोन यूजर्स को स्वाइप करने के बाद इस विंडो पर पहुंचने के लिए कैमरा आइकन पर टैप करना होगा.
  • अब फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए ऐप में दिए गए कैमरा का इस्तेमाल करना होगा. आप गैलरी में से कोई फाइल शेयर करने का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं.
  • अब एडिटिंग विंडो में स्क्रीन के टॉप पर आ रहे इमोजी आइकन पर टैप करें.
  • कंटेंट स्टिकर में, घड़ी के आगे आ रहे स्टिकर पर टैप करें.
  • अब आप अपनी करंट लोकेशन सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर सर्च बार में लोकेशन डालकर सर्च कर सकते हैं.
  • आपके द्वारा सिलेक्ट गए लोकेशन के साथ स्टिकर अब आपके स्टेटस पर दिखाई देगा. आप डिज़ाइन बदलने के लिए उस पर टैप कर सकते हैं और आप इसे किसी अन्य स्टिकर की तरह ही इधर-उधर भी कर सकते हैं.
  • एक बार ये प्रोसेस करने के बाद आप अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Realme GT 2: रीयलमी ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन, इनसे होगा मुकाबला

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M53 5G: सैमसंग ने लॉन्च किया धांसू कैमेर वाला 5जी स्मार्टफोन, शानदार है लुक



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular