Tuesday, March 8, 2022
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट को फेसबुक और दूसरे ऐप्स पर कैसे करें शेयर

व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट को फेसबुक और दूसरे ऐप्स पर कैसे करें शेयर


व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट यूजर्स को दूसरे यूजर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और जीआईएफ शेयेर करने की अनुमति देता है. अपडेट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं. व्हाट्सऐप यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी और दूसरे ऐप में शेयर करने की इजाजत देता है. यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन और व्हाट्सऐप के आईफोन यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. फेसबुक और अन्य ऐप्स पर व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट शेयर करने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड यहां दी गई है.

व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज पर कैसे शेयर करें (How to share WhatsApp status update to Facebook Stories)

  • सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें और स्टेटस पर जाएं.
  • अगर आपने कोई स्टेटस नहीं लगा रखा है तो एक स्टेटस लगाएं.
  • यदि आप एक नया या पुराना स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं, तो आपको शेयर करने के ऑप्शन दिखाई देंगे. 
  • यदि आप एक नया स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं, तो माई स्टेटस पर जाएं और शेयर टू फेसबुक स्टोरी पर टैप करें.
  • अब यह आपसे फेसबुक ऐप के लिए अलाउ करने दें या खोलने के लिए कहेगा. उस पर क्लिक करें और फेसबुक ऐप पर जाएं.
  • यहां, उन ऑडियंस का चयन करें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं, फिर शेयर नाउ पर टैप करें.
  • पुराने स्टेटस अपडेट को शेयर करने के लिए, आईफोन पर माई स्टेटस या एंड्रॉयड में मोर बाय माई स्टेटस पर टैप करें. 
  • अब, More टैप करें और फिर Facebook पर शेयर करें पर टैप करें. 
  • यदि संकेत दिया जाए, तो Facebook ऐप खोलने के लिए अलाउ कर दें या ओपन पर टैप करें और उन ऑडियंस का चयन करें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं. 
  • अब अभी शेयर करें पर टैप करें.

व्हाट्सऐप स्टेटस को दूसरे ऐप्स पर कैसे शेयर करें (How to share WhatsApp status update to other apps)

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप स्टेटस ओपन करें.
  • यदि आप एक नया या पुराना स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं, तो आपको शेयर करने के ऑप्शन दिखाई देंगे. 
  • नया स्टेटस अपडेट शेयर करने के लिए माई स्टेटस पर जाएं और शेयर करें पर टैप करें
  • यदि आप कोई पुराना स्टेटस अपडेट साझा करना चाहते हैं, तो iPhone पर My Status या Android पर My Status by More पर जाएं.
  • इसके बाद आप जिस स्टेटस अपडेट को शेयर करना चाहते हैं उसके आगे More पर टैप करें और फिर शेयर पर टैप करें.

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर मेमोरियलाइज्ड अकाउंट क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं, पढ़िए पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: आपके स्मार्टफोन के कैमरे में क्या काम करते हैं ये तीन सेंसर, अगर ये नहीं होते तो कैसी आती फोटो



Source link

Previous articleJames Webb Space Telescope कैसे दिखाएगा Big Bang [ Hindi ] | Universe | NASA | JWST
Next articlePoco वनप्लस Nokia रीयलमी और ओप्पो ने पेश किए अपने ये बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

ऐप्पल आज लॉन्च कर सकता है सबसे सस्ते आईफोन समेत ये प्रॉडक्ट, जानिए कब कहां और कैसे देखें लाइव

स्मार्ट टीवी खरीदना है तो सोनी के 65 इंच के इस टीवी पर आया है बड़ा होली ऑफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular