व्हाट्सऐप पेमेंट्स एक इन-चैट पेमेंट सर्विस है जिसे नवंबर 2020 में पेश किया गया था. UPI- बेस पेमेंट प्लेटफॉर्म को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है. यह रीयल टाइम में भुगतान सेटलमेंट प्रदान करता है और पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्मों में से एक बन गया है. पैसे भेजने/प्राप्त करने के साथ, यह यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट का बेलेंस करने की इजाजत देता है.
व्हाट्सऐप यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पेमेंट्स अकाउंट में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं. यदि कोई यूजर एक से ज्यादा अकाउंट जोड़ता है, तो प्लेटफॉर्म उन्हें प्राइमरी अकाउंट बदलने की अनुमति देता है. जरूरत पड़ने पर, वे उस बैंक अकाउंट को भी हटा सकते हैं जिसका वे अब WhatsApp पेमेंट के साथ उपयोग नहीं करना चाहते हैं. यहां बताया गया है कि आप व्हाट्सऐप पेमेंट्स से जुड़े प्राइमरी बैंक अकाउंट को कैसे बदल सकते हैं.
एंड्रॉयड में (On Android)
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- मोर ऑप्शन पर टैप करें और फिर पेमेंट पर जाएं.
- यहां, उस बैंक अकाउंट में टैप करें जिसे आप प्राइमरी बनाना चाहते हैं
- ‘Make primary account’ पर टैप करें.
आईफोन में (On iPhone)
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें और सेटिंग्स पर टैप करें.
- अब पेमेंट्स पर टैप करें और बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें.
- अब ‘Make primary account’ पर टैप करें.
व्हाट्सऐप से बैंक अकाउंट कैसे हटाएं (How to Remove a Bank Account on WhatsApp)
- सबसे पहले WhatsApp पर जाएं और पेमेंट्स पर टैप करें.
- अब उस बैंक खाते को टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं
- अब, Remove bank account पर टैप करें.
यह भी पढ़ें: 16000 रुपये के बजट में आते हैं ये 6GB तक रैम वाले ये लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानिए क्या मिल रहे हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: Twitter New Feature: ट्विटर ने इन यूजर्स के लिए जारी किया नया फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम