क्या आप व्हाट्सऐप डार्क मोड का उपयोग करते हैं? यदि नहीं, तो क्या आपने व्हाट्सऐप डार्क मोड को इनेबल करने का प्रयास किया है? डार्क मोड आपको व्हाट्सऐप के कलर थीम को सफेद से काले रंग में बदलने की अनुमति देता है और इसे आसानी से इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है. यह एंड्रॉयड फोन और iPhones पर उपलब्ध है . WhatsApp डार्क मोड को चालू या बंद करने का तरीका जानें.
How to enable Dark Mode theme on Android
- WhatsApp ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करें.
- अब सेटिंग्स के ऑप्शन पर टैप करें.
- अब Chats ऑप्शन ओपन करें.
- अब Theme पर टैप करें.
- अब डार्क मोड इनेबल करें
How to enable Dark Mode theme on WhatsApp Web
- अपने WhatsApp मोबाइल एप्लिकेशन को Google Play Store या Apple App Store से अपडेट करें.
- web.whatsapp.com या अपना व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप खोलें.
- व्हाट्सऐप वेब क्यूआर कोड के साथ अपना व्हाट्सऐप अकाउंट वेरिफाई करें.
- लेफ्ट विंडो के ऊपर राइट कोने पर तीन डॉट्स पर टैप करें, जहां आपके सभी कॉन्टेक्ट्स दिखाई दे रहे हैं.
- ‘सेटिंग्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सेटिंग पैनल में ‘थीम’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नए ऑप्शन विंडो में डार्क मोड थीम को इनेबल करने के लिए डार्क पर टैप करें.
How to enable Dark Mode theme on iOS
- सबसे पहले सेटिंग्स पैनल ओपन करें.
- अब डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस ऑप्शन पर टैप करें.
- अब डार्क ऑप्शन पर टैप करें.
How to turn off dark mode in WhatsApp
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे 3 डॉट्स पर टैप करें,
- अब सेटिंग में जाएं.
- अब चैट्स पर टैप करें.
- अब थीम सिलेक्ट करें.
- लिस्ट में से लाइट ऑप्शन सिलेक्ट करें.
यह भी पढ़ें: सैमसंग के नए स्मार्टफोन इस दिन हो सकते हैं लॉन्च, 108MP कैमरा के साथ मिल सकते हैं ये फीचर
यह भी पढ़ें: गूगल मैप पर किसी को कैसे करें ट्रैक, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस