Tuesday, January 18, 2022
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप में आया नया फीचर, अभी केवल इन यूजर्स को मिलेगा इसका...

व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, अभी केवल इन यूजर्स को मिलेगा इसका फायदा


WhatsApp New feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लेकर आता रहता है जिससे कि यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलती है. आज हम आपको एक नए फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए रोल आउट किया है. हालांकि हम अभी इस फीचर का फायदा अभी सभी यूजर्स नहीं उठा पाएंगे. क्योंकि यह अभी केवल व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए है, नॉर्मल यूजर्स के लिए नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी यह फीचर व्हाट्सऐप ने आईओएस बीटा वर्जन में शामिल किया गया है. यह 22.2.72 अपडेट आईओएस वर्जन में मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर मैनेज नोटिफिकेशन में जाकर इसे ऑन करना होगा. डिजाइन की बात करें तो मैसेज रिएक्शन फीचर्स यूजर्स को किसी एक मैसेज पर कुछ इमोजी के ऑप्शन सेंड करने का विकल्प देगा, जो अलग-अलग इमोशन को प्रदर्शित करेगा.

यह भी पढ़ें: Gmail Trick: आपका भेजा गया मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं, इस ट्रिक से कर सकते हैं पता

व्हाट्सऐप का यह लेटेस्ट फीचर आईओएस बीटा वर्जन में आया है और उसके बाद कुछ और टेस्टिंग के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. हालांकि पहले इसे आईओएस यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा या फिर एंड्रॉयड पर उसके बारे में अभी तक विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: Instagram Secret Feature: इस तरह आसानी से बदल सकते हैं Instagram पर चैट का कलर और थीम

अभी इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप बीटा की सेटिंग्स में जाना होगा, जहां से रिएक्शन नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद से यूजर्स रिएक्शन मैसेज का फायदा उठा सकेंगे. इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए दोनों तरफ के यूजर्स को इस सेटिंग्स का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें: Instagram: इंस्टाग्राम पर आपके ऑनलाइन होते हुए भी नहीं चलेगा किसी को पता, जानिए क्या है तरीका

एंड्रॉयड ओएस की बात करें तो वॉट्सऐप ने हाल ही में एक नया ड्रॉ टूल्स पेश किया था, जो पेंसिल का ऑप्शन देता है और इसकी मदद से यूजर्स इमेज और वीडियो पर कोई डिजाइन तैयार कर सकते हैं. यह अपडेट डीप डेवलपमेंट में है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular