Wednesday, April 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप फोटो और वीडियो से स्मार्टफोन की मैमोरी हो रही है फुल,...

व्हाट्सऐप फोटो और वीडियो से स्मार्टफोन की मैमोरी हो रही है फुल, जानिए कैसे करें मैनेज


Whatsapp Tricks 2021: व्हाट्सऐप सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है, यह यूजर्स को फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, जीआईएफ, मीम्स मैसेज आदि भेजने और कॉल करने की सुविधा देता है, यह स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा इंटरनल स्टोरेज लेता है. जब आपके फोन की इंटरनल मैमोरी फुल होने लगती है तो फोन की स्पीड कम होने लगती है. हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कैसे अपने फोन को खाली कर सकते हैं.

शुक्र है, व्हाट्सऐप एडवांस्ड स्टोरेज मैनेजमेंट प्रदान करता है जो यूजर्स को सभी मल्टीमीडिया कंटेंट एक बार में हटाने की सुविधा देता है. अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज को जल्दी खाली करने के लिए इसका उपयोग करने का तरीका यहां दिया गया है. सबसे पहले यह चेक कर लें कि आप व्हाट्सऐप के सबसे लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हों. इसके अलावा अगर आप इस प्रोसेस को करने वाले हैं तो उससे पहले डेटा का बैकअप ले लें. क्योंकि इस प्रोसेस के बाद आपका पूरा डेटा एक साथ भी डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Scam: व्हाट्सऐप यूजर्स सावधान! ठग चला रहे हैं नया स्कैम, अगर आपने भी की ये गलती तो खाता हो जाएगा खाली

How to manage WhatsApp data on your smartphone

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें और सेंटिंग में जाएं.
  • अब स्टोरेज और डेटा पर टैप करें.
  • इसके बाद Manage Storage पर टैप करें. यह एक नया मैनेज स्टोरेज पेज खोलेगा जिसमें डिटेल होंगी कि व्हाट्सऐप वर्तमान में स्मार्टफोन पर कितना स्टोरेज स्पेस ले रहा है. इसमें कई सेक्शन मिलेंगे. जैसे फॉर्वर्ड मल्टीपल टाइम्स, 5 एमबी से बड़ी फाइलें और पर्सनल और ग्रुप वाइज चैट.
  • अब, कई बार फॉरवर्ड किए गए ऑप्शन पर टैप करें और ऊपरी राइट कॉर्नर में सभी का सलेक्शन करें चेकबॉक्स पर टैप करें और डिलीट आइकन दबाएं.
  • आप एक पर्सनल चैट या ग्रुप भी सलेक्ट कर सकते हैं जिससे आपने सबसे ज्यादा कंटेंट प्राप्त की है या वह जो स्मार्टफोन पर सबसे अधिक स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Whatsapp: व्हाट्सऐप को नहीं मिलने वाला है ये तीसरा ब्लू टिक, इसलिए आपको जानना है जरूरी



Source link

Previous articleWhite Hair की Problem को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे ये 3 उपाय, बाल हो जाएंगे काले-घने और मजबूत
Next articleHealth Tips: चेहरे पर Steam लेने से आता है ग्लो, इन समस्याओं से मिलता है छुटकारा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular