Tuesday, March 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप पर Blur Tool का कैसे करना है इस्तेमाल, जानिए क्या है...

व्हाट्सऐप पर Blur Tool का कैसे करना है इस्तेमाल, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस


व्हाट्सऐप के कई फीचर हैं जो केवल एक निश्चित प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, इनमें से एक फीचर ब्लर टूल है, जैसा कि नाम से पता चलता है, ब्लर टूल iPhone यूजर्स को पूरी फोटो या फोटो के एक सीमित हिस्से को धुंधला करने के काम आता है जिसे वे फोटो शेयर करने से पहले रिवील नहीं करना चाहते हैं. ब्लर टूल को व्हाट्सऐप के इन-ऐप इमेज एडिटर में पाया जा सकता है. यदि आप जानना चाहते हैं कि अपने Apple iPhone पर WhatsApp के ब्लर टूल का उपयोग कैसे करें, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

How to use blur tool on WhatsApp

  • सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
  • पर्सनल चैट या ग्रुप चैट पर टैप करें जहां आप फोटो शेयर करना चाहते हैं. अगर आप Status पर Image Share करना चाहते हैं, तो नीचे लेफ्ट कॉर्नर पर Status पर Tap करें.
  • अब कैमरा आइकन पर टैप करें.
  • अब बॉटम में लेफ्ट कॉर्नर में आ रहे गैलरी के आइकन पर टैप करें.
  • अब उस इमेज को सिलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
  • उस सेक्शन से जहां आप पेंसिल कलर चुनते हैं, ग्रे रंग के ठीक ऊपर सफेद-नीला चेक ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अब उस पेंसिल को उस जगह लेकर जाएं जिस एरिया को आप ब्लर करना चाहते हैं.
  • अब सेंड आइकन पर टैप करें.

व्हाट्सऐप कथित तौर पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी फीचर को रोल आउट करने की प्लानिंग कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. अपडेट ऐप के वर्जन को 2.22.7.1 तक लाता है. नए वर्जन के साथ प्लेटफ़ॉर्म ने Android यूजर्स के लिए नई पेंसिल के अलावा ब्लर टूल का टेस्ट करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: 5000 रुपये की रेंज में आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स

यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप में डार्क मोड फीचर को कैसे कर सकते हैं ऑन और ऑफ, ये रहा स्टेप बाई स्टेप गाइड



Source link

Previous articleAgatha And The Curse Of Ishtar movies Ending explained in hindi | Mystery MOVIES Explain In Hindi
Next articleआप भी हैं खुजली के दानों से परेशान? इन घरेलू तरीकों से पाएं आराम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular