व्हाट्सऐप दुनिया भर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रोजाना करोड़ों यूजर अलग अलग काम के लिए करते हैं. ऐप आपको यूजर्स के साथ चैट करने के साथ-साथ चैट विंडो में अपनी फाइलों को आसानी से शेयर करने की सुविधा देता है. व्हाट्सऐप आपको अन्य यूजर्स के साथ अपने स्मार्टफोन में कॉन्टेक्ट शेयर करने की भी सुविधा देता है. अपने एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन से व्हाट्सऐप पर कई कॉन्टेक्ट कैसे शेयर करें, यह जानने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- इसके बाद पर्सनल चैट या ग्रुप चैट पर टैप करें.
- अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं यो मैसेज बॉक्स में जाकर पेपरक्लिप आइकन पर टैप करें. वहीं एप्पल यूजर्स को स्क्रीन के बॉटम में आ रहे ‘+’ के निशान पर टैप करें.
- अब मैन्यु में से कॉन्टेक्ट पर टैप करें.
- अब आपके सामने कॉन्टेक्ट लिस्ट आ जाएगी. अब उन कॉन्टेक्टस को सिलेक्ट करें जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं.
- अब सेंड के बटन पर टैप करें.
व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक रीडिज़ाइन पर काम कर रहा है जो आपके द्वारा प्लेटफ़ॉर्म पर फोटो या वीडियो शेयर करने के तरीके को बदल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप के लिए एक नया डिज़ाइन किया गया मीडिया पिकर डिवेलपमेंट में है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप दो नए टैब दिखाएगा: रीसेंट और गैलरी. इसका उद्देश्य यूजर्स के लिए उस मीडिया का चयन करना आसान बनाना है जिसे वे अपने स्टेटस या कॉन्टेक्ट के साथ शेयर करना चाहते हैं. रीसेंट टैब उन सभी फोटो, वीडियो और GIF को दिखाएगा जिन्हें हाल ही में फोन की गैलरी में जोड़ा गया है. जबकि गैलरी टैब आपके स्मार्टफोन में सेव अन्य सभी मीडिया फाइलों को दिखाएगा.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े चार्जर के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, सिर्फ इतने सेकंड में हो जाएग 50% चार्ज
यह भी पढ़ें: अपना जीमेल डेटा डाउनलोड करना तो जानिए आप क्या डाउनलोड कर सकते हैं और क्या नहीं