व्हाट्सऐप यूजर्स का लंबा इंतजार अब लगभग खत्म हो गया है. काफी समय बाद व्हाट्सऐप ने अपने इमोजी रिएक्शन फीचर को धीरे-धीरे करके रोलआउट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल इसे सीमित यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा. इस फीचर का इंतजार काफी समय से हो रहा था. अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में यह फीचर इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर पहले से ही उपलब्ध है. व्हाट्सऐप यूजर्स को इसकी कमी खल रही थी, लेकिन अब यह कमी दूर हुई है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.
पहले फीचर को समझें
इमोजी रिएक्शन फीचर का मतलब उस विकल्प से है जिसमें हम किसी के मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्ट करके अपनी फीलिंग्स बता सकें. मान लीजिए किसी ने आपको जन्मदिन की शुभकामना दी या कोई अन्य मैसेज भेजा. अब आप बिना शब्द लिखें कोई रिएक्शन देना चाहते हैं तो इस फीचर के हत आप इमोजी यूज करके रिएक्ट कर सकते हैं.
कैसे करेगा काम
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको किसी भी कॉन्टैक्ट से मिले मैसेज पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने इमोजी बॉक्स खुलेगा. आप उनमें से कोई भी इमोजी सिलेक्ट करके उसे भेज सकते हैं. वह इमोजी उस मैसेज के साथ चला जाएगा. फिलहाल लोगों को रिएक्शन के लिए 6 ही इमोजी का विकल्प दिया गया है. इन 6 विकल्पों में लाइक, लव, हंसी, सरप्राइज, सैड और थैंक्स शामिल हैं. हालांकि अभी यह बीटा वर्जन पर से बाहर कुछ लोगों के लिए ही रिलीज किया गया है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आधिकारिक रूप से रिलीज होते होते इसमें कुछ और इमोजी जोड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Oppo K10 और Enco Air 2 भारत में लॉन्च, जानिए इन ऑफर्स के साथ कब और कहां से खरीद पाएंगे
Source link