Thursday, December 30, 2021
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप को नहीं मिलने वाला है ये तीसरा ब्लू टिक

व्हाट्सऐप को नहीं मिलने वाला है ये तीसरा ब्लू टिक


Whatsapp Third Blue Tick: व्हाट्सऐप मैसेज भेजने वाले को सूचित करने के लिए दो टिक का उपयोग करता है. जब मैसेज रिसीवर के पास पहुंच जाता है तो ग्रे कलर के 2 टिक आते हैं. वहीं जब रिसीवर द्वारा मैसेज को पढ़ लिया जाता है तो ये टिक नीले रंग में बदल जाते हैं.

इंटरनेट पर अफवाहें थीं कि स्क्रीनशॉट का पता लगाने के लिए प्लेटफॉर्म तीसरे टिक पर काम कर रहा है. हो सकता है कि कई लोग खबरों में आ गए हों. लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे फेक न्यूज करार दिया है. “व्हाट्सऐप स्क्रीनशॉट का पता लगाने के लिए तीसरा ब्लू चेक डिवेलप नहीं कर रहा है. यह फर्जी खबर है”, रिपोर्ट्स में कहा गया है, फिलहाल ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे कोई यूजर यह जान सके कि किसी दूसरे यूजर ने व्हाट्सऐप पर शेयर की गई चैट या मीडिया का स्क्रीनशॉट लिया है या नहीं.

यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: Instagram पर जल्द मिलेगा एक और कमाल का फीचर, प्राइवेसी के लिए होगा काफी खास

इस बीच, एक नई रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द ही एक नई सर्विस मिल सकती है जो उन्हें आस-पास के बिजनेस को आसानी से ढूंढने में मदद करेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप को बिजनेस नियरबाय नाम का एक नया सेक्शन मिल सकता है.

जैसा कि नाम से पता चलता है, नई सर्विस यूजर्स को नए इंटरफेस का उपयोग करके आस-पास के बिजनेस को फ़िल्टर करके आसानी से सर्च करने देगी. यह यूजर्स के लिए होटल, किराने का सामान, ड्रेस और कपड़ों की खोज करने में मददगार होगा.

यह भी पढ़ें: Jio Scam Alert : Jio यूजर्स रहें सावधान, आपके बैंक खातों पर है ठगों की नजर, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

हालांकि, यह क्लीयर नहीं है कि यूजर्स सीधे व्हाट्सऐप से ऑर्डर कर पाएंगे या केवल कॉन्टेक्ट डिटेल्स, प्लेस और ऐसी अन्य डिटेल्स देख पाएंगे. साओ पाउलो में कुछ व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए इसे पहले ही रोल आउट कर दिया गया है. भविष्य में इसे और अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की संभावना है. इसमें iOS और Android दोनों यूजर्स शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Google Fit New Feature: अब आपके iPhone का कैमरा बता देगा आपके दिल और सांसों का हाल 

 

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular