Saturday, April 23, 2022
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप को टक्कर देने टेलिग्राम लाया कई कमाल के फीचर्स, खुद डिलीट...

व्हाट्सऐप को टक्कर देने टेलिग्राम लाया कई कमाल के फीचर्स, खुद डिलीट हो जाएगी चैट


Telegram New Update: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम व्हाट्सऐप को टक्कर देने और अपने साथ नए यूजर्स को जोड़ने के लिए लगातार नए अपडेट पर काम करता रहता है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. इसके अलावा प्राइवेसी को भी बेहतर बनाया है. कंपनी ने हाल ही में ऑटो-डिलीट चैट ऑप्शन, इंप्रूव्ड पिक्चर-इन-पिक्चर सेटिंग और एन्हांस्ड बॉट कॉन्फ़िगरेशन जैसे फीचर्स लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं क्या खास है इन फीचर्स में.

1. कस्टम म्यूट ड्यूरेशन

इस फीचर में आपको चैट्स के लिए म्यूट ड्यूरेशन को कस्टम करने की सुविधा मिलेगी. आप इसकी मदद से चैट्स को 8 घंटे से लेकर 2 दिन तक के लिए साइलेंट कर सकेंगे. अगर आप साइलेंट तरीके से नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो Disable Sound को चुनें या नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बंद करने के लिए किसी भी म्यूट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.

2. कस्टम नोटिफिकेशन साउंड

नए फीचर्स में टेलिग्राम यूजर्स को अब कस्टम नोटिफिकेशन साउंड्स सेट करने का भी मौका मिलेगा. यूजर्स 5 सेकेंड तक के ड्यूरेशन के लिए खुद के साउंड को मैसेज टोन के तौर पर सेट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Telegram Settings> Notifications and Sounds पर जाना होगा.

3. ऑटो डिलीट मैन्यू इन प्रोफाइल

यह फीचर काफी अलग है. इसमें आप किसी प्रोफाइल के लिए ऑटो डिलीट मेन्यू फीचर को जोड़ सकते हैं. यूजर्स इस मेन्यू का उपयोग चैट्स के लिए ऑटो-डिलीटिंग टाइमर सेट करने के लिए कर सकते हैं. जब आप इसे ऑन करेंगे तो यह फीचर एक तय समय के बाद सभी चैट को खुद ही डिलीट कर देगा. 

4. कुछ और फीचर्स भी जारी

नए फीचर में अब आप अपना फेवरेट शो या वीडियो देखते हुए भी एक दूसरे के साथ टेक्स्ट चैट कर सकते हैं. ये पिक्चर-इन-पिक्चर सेटिंग्स से जाकर हो सकेगा. साथ ही एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों ही ऐप का यूज करते हुए कई लैंग्वेज से मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे. साथ ही अपडेट के जरिए एक नया फूड इमोजी भी लॉन्च किया गया है, ताकी यूजर इंटरफेस और भी इंटरैक्टिव हो सके.

ये भी पढ़ें

सैमसंग का सबसे धांसू कैमरे वाला फोन लॉन्च, जानिये इस फोन के सभी फीचर्स

BGMI Royale Pass: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया रॉयल पास मंथ 10 हुआ लाइव, आपको मिलेंगे नए मिशन, स्किन्स और हथियार जैसे फीचर्स



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular