Saturday, February 12, 2022
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप कर रहा इस फीचर पर काम, बदली-बदली नजर आ सकती है...

व्हाट्सऐप कर रहा इस फीचर पर काम, बदली-बदली नजर आ सकती है स्क्रीन


Whatsapp Upcoming Features: व्हाट्सऐप ने कथित तौर पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए वॉयस कॉल के लिए एक नया यूजर इंटरफेस देना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से Android यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी कर रहा है. वर्जन 2.22.5.4. ग्रुप वॉयस कॉल के दौरान दिखने वाली ऐप विंडो का डिजाइन बदल रहा है. आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिछले बीटा अपडेट में डिजाइन परिवर्तन के संदर्भ पहले ही मिल चुके थे. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि प्लेटफॉर्म ग्रुप कॉल के दौरान सभी लोगों के लिए वॉयस वेवफॉर्म जोड़ रहा है. वॉयस वेवफॉर्म वॉयस नोट्स में दिखाई देने वाले के जैसे होते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजाइन में बदलाव काफी कम हैं लेकिन वे पेज को एक फ्रेश लुक देते हैं. रिपोर्ट आगे बताती है कि नया डिजाइन वर्तमान में केवल कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में प्लेटफॉर्म इसे और ज्यादा यूजर्स तक उपलब्ध करा सकता है. चूंकि यह फीचर केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध है, यह अभी तक पता नहीं है कि डिजाइन कब तक सार्वजनिक रूप से जारी किया जाएगा.

वॉयस कॉल के लिए यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए अपडेट एक और फीचर लेकर आ सकता है. कथित तौर पर यह सुविधा आपको वॉयस कॉल के लिए वॉलपेपर का उपयोग करने की इजाजत देती है. हालांकि इस समय इसे कस्टमाइज करने का कोई तरीका नहीं है, व्हाट्सऐप आने वाले अपडेट में इस फीचर को जोड़ सकता है.

व्हाट्सऐप इन-ऐप कैमरे में नए डिजाइन बदलावों का भी टेस्ट कर रहा है. पिछले बीटा अपडेट के साथ, कंपनी ने स्विच कैमरा आइकन को फिर से डिजाइन किया है. आइकन पिछले वर्जन की तुलना में छोटा है. इसके अलावा, व्हाट्सऐप ने उस हॉरिजॉन्टल बार को भी हटा दिया है जिसमें फोन की गैलरी में हाल की तस्वीरें दिखाई गई थीं. प्लेटफॉर्म ने स्क्रीन के नीचे गैलरी बटन को भी बदल दिया है. अपडेट के साथ, बटन अब आपके स्मार्टफोन पर सेव की गई आखिरी फोटो दिखाता है.

यह भी पढ़ें: Telegram Unique Features: टेलीग्राम पर किसी भी मैसेज को 19 लैंग्वेज में बदल सकते हैं आप, जानिए क्या है इसका तरीका

यह भी पढ़ें: Scam Alert : वैलेंटाइन वीक में प्यार का जाल फेंक फंसा सकते हैं ठग, इन बातों का रखें ध्यान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular