Thursday, April 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप अब इन यूजर्स के लिए कर रहा इस नए फीचर की...

व्हाट्सऐप अब इन यूजर्स के लिए कर रहा इस नए फीचर की टेस्टिंग, जानिए क्या होगा फायदा


विंडोज के लिए व्हाट्सएप को एक आर्काइव चैट फीचर का टेस्ट करते हुए देखा गया है जो कुछ समय से मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध है. नया एडिशन यूजर्स को अव्यवस्था को कम करने और अपनी बातचीत को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने के लिए अपनी चैट लिस्ट से किसी व्यक्ति या ग्रुप चैट को छिपाने की अनुमति देगा. यह फीचर व्हाट्सऐप के यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म वर्जन पर बीटा टेस्टर्स के लिए टेस्टिंग में है, जो वर्तमान में विंडोज 10 और नए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन के लिए डिजाइन किए गए नेटिव ऐप के रूप में डिवेलप हो रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज बीटा वर्जन 2.2213.3.0 के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले टेस्टर्स के लिए आर्काइव चैट फीचर को जोड़ा गया है. यह फीचर यूजर्स को चैट को आर्काइव और अनआर्काइव करने की सुविधा देता है.

रिपोर्ट के मुताबिक बीटा वर्जन में होने के कारण, आर्काइव चैट फीचर इतना आसान नहीं है, क्योंकि चैट को अनआर्काइव करना चैट लिस्ट को रिफ्रेश नहीं करता है. जैसा कि उल्लेख किया गया है, यह सुविधा व्हाट्सएप के मोबाइल वर्जन पर पहले से ही उपलब्ध है.

नए बीटा रिलीज़ में मीडिया, फ़ाइलें, लिंक, एन्क्रिप्शन और ग्रुप्स के लिए नए आइकन भी हैं जो आप चैट ऑप्शन तक पहुंचने पर देखेंगे.

व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के माध्यम से नए वर्जन में अपडेट कर सकते हैं. हालांकि नया रिलीज नॉर्मल यूजर्स के लिए नहीं है और यदि आप इसे अपने विंडोज डिवाइस पर स्थापित करते हैं तो बग पेश कर सकते हैं.

पिछले हफ्ते, व्हाट्सएप को अपने यूडब्ल्यूपी वर्जन के लिए ‘व्यू वन्स’ फीचर का टेस्ट करते हुए देखा गया था. यह भी हाल ही में एक डेडिकेटिड स्टिकर टैब पर काम कर रहा था जो बाद के स्टेप में विंडोज 10 और नए डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus और Realme के स्मार्टफोन में ऐसे पढ़ें डिलीट हुआ व्हाट्सऐप मैसेज, ये रही ट्रिक

यह भी पढ़ें: सैमसंग के इस फोन की कीमत में 52% की कटौती, इसके अलावा एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी, ये रहीं पूरी डिटेल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular