WhatsApp Trick: व्हाट्सएप (WhatsApp) आज के दौर की एक जरुरत बन गया है. व्हाट्सएप पर अब काफी काम होते हैं इसलिए यूजर्स का ज्यादातर समय व्हाट्सएप पर ही बीतता है. व्हाट्सएप के कुछ खास फीचर्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप का इस्तेमाल और बेहतर तरीके से किया जा सकता है.
WhatsApp पर अगर आप एक ही मैसेज कई लोगों को भेजना चाहते हैं तो आपको एक ग्रुप बनाना होगा. लेकिन अगर आप बिना ग्रुप बनाए ही ऐसा करना चाहते हैं तो हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं. इस ट्रिक की मदद से आप 256 यूजर्स को अपना मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा: –
- व्हाट्सएप ओपन करें
- राइट साइड में MORE ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब न्यू ब्रॉडकास्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब जिन लोगों को आप बिना ग्रुप बनाए मैसेज भेजना चाहते हैं उनका सलेक्शन करें.
- यह करने के बाद आपको चेकमार्क पर क्लिक करना होगा.
- अब एक लिस्ट तैयार हो जाएगी और Broadcast List फीचर अपने आप लिस्ट में मौजूद उन सभी यूजर्स को मैसेज भेज देगा.
बिना व्हाट्सएप ओपन किए ही भेजें मैसेज
आप बिना व्हाट्सएप ओपन किए ही अपना मैसेज किसी को भेज सकते हैं. अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जानते हैं ये टिप्स क्या है.
- WhatsApp ओपन करें
- उस कॉन्टैक्ट का चुनें जिससे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं
- उस कॉन्टैक्ट के चैटबॉक्स पर कुछ समय के लिए टैप करें
- अब आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे.
- इन ऑप्शंन में से एक एड चैट शॉटकट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही उस कॉन्टैक्ट का चैटबॉक्स होम स्क्रीन पर सेव हो जाएगा.
- अब बिना व्हाट्सएप ओपन किए आप उस कॉन्टैक्ट को आसानी से मैसेज भेज सकेंगे.
यह भी पढ़ें: