WhatsApp Trick : दोस्तों के साथ चैटिंग हो या बिजनेस और ऑफिस वर्क, आज व्हाट्सअप (WhatsApp) का यूज हर काम में हो रहा है. दुनिया में इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा लोग करते हैं. यूज के दौरान इस पर आए कई मैसेज बहुत जरूरी होते हैं, जिन्हें लोग संभालकर रखते हैं. लेकिन गलती से अगर ये मैसेज डिलीट हो जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं. उन्हें समझ नहीं आता कि इन मैसेज को कैसे रीस्टोर किया जाए. अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या हुई है तो बता रहे हैं आपको कुछ कमाल के ट्रिक. इन ट्रिक की मदद से आप गलती से डिलीट हुए मैसेज को फिर से वापस पा सकते हैं.
1. लोकल बैकअप से
आप गलती से डिलीट हुए व्हाट्सअप मैसेज को अपने फोन के लोकल बैकअप से भी दोबारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको ये प्रोसेस पूरा करना होगा.
- सबसे पहले फोन के फाइल मैनेजर में जाएं. अगर आपके फोन में फाइल मैनेजर नहीं दिख रहा है तो प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर लें.
- फाइल मैनेजर में व्हाट्सअप नाम का फोल्डर ढूंढें.
- अब व्हाट्सअप नाम के इस फोल्डर पर क्लिक करके डेटाबेस के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको आपके व्हाट्सअप अकाउंट की चैट हिस्ट्री दिख जाएगी.
- चैट हिस्ट्री डेट वाइज व्यू करके उस दिन की चैट तलाशें जिस दिन की चैट आप दोबारा पाना चाहते हैं.
- अगर आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज की जगह एसडी कार्ड में ये बैकअप सेव है तो आप वहां से कॉपी करके उसे फोन के इंटरनल स्टोरेज में बने व्हाट्सअप फोल्डर के डेटाबेस फोल्डर में पेस्ट कर दें.
- अब अपने फोन से व्हाट्सअप को अनइंस्टॉल करके उसे फिर से इंस्टॉल करें.
- उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन करें, जिससे पहले आपने लॉगिन कर रखा था.
- लॉगिन के बाद आपके फोन स्क्रीन पर Allow WhatsApp to restore your chat history लिखा मिलेगा. आपको यहां Allow पर क्लिक करना होगा.
- इसके अलावा पुराने डेट की चैट के बैकअप के लिए डेटाबेस फोल्डर में जाएं, वहां उस डेट की चैट को देखें जो वापस पाना चाहते हैं. अब उस फाइल को आपको रीनेम करना होगा. इस दौरान उस फाइल के नाम से सिर्फ डेट हटाएं. बाकी चीजें डिलीट न करें. उदाहरण के लिए नीचे दिए तरीके को देखें.
- msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12 to msgstore.db.crypt12.
- एक बार फिर व्हाट्सअप को अनइंस्टॉल करके उसे फिर से इंस्टॉल करें. इसके बाद चैट का बैकअप करके पुराने मैसेज को फिर से पा लें.
2. गूगल ड्राइव से
व्हाट्सअप के डिलीट हुए मैसेज को आप गूगल ड्राइव के जरिए भी दोबारा पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका चैट बैकअप गूगल ड्राइव पर बन रहा हो. गूगल ड्राइव से चैट निकालने का तरीका इस तरह है.
- अपने फोन से व्हाट्सअप को अनइंस्टॉल करके उसे फिर से इंस्टॉल करें.
- अब व्हाट्सअप पर लॉगिन करें, इसके बाद स्क्रीन पर रीस्टोर योर चैट हिस्ट्री फ्रोम गूगल ड्राइव लिखा आएगा.
- आप इस ऑप्शन में दिखाए Restore पर क्लिक करें.
- जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपको डिलीट हुआ व्हाट्सअप मैसेज भी मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
New SmartPhone Launch : नवंबर अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक देंगे कई दमदार फोन, होंगे कमाल के फीचर्स