Free Travel: घूमना किसे नहीं पसंद होता है लेकिन कई बार हमारा घूमने का मन तो होता है लेकिन घूमने का बजट नहीं होता. हमारी जेब खाली होती है और हम बस घूमने का अरमान दिल में छुपाकर रह जाते हैं. अगर आप भी इसी स्थिति का सामना कर रहे हैं तो आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है. इंडिया में ही ऐसी जगहों से आपको रूबरू करवाएंगे जहां आप या तो फ्री में या न के बराबर पैसों में रह सकते हैं और आराम से घूम सकते हैं.
ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर
ये कोयंबटूर से करीब 40 किमी की दूरी पर वेल्लियांगिरी पहाड़ों की तलहटी में है. ये एक आध्यातमिक केन्द्र है जहां शिव जी की भव्य मूर्ति के आप दर्शन भी कर सकते हैं सबसे बड़ी बात ये है कि अगर आप सेंटर में सेवा करना चाहते हैं तो यहां के हॉस्टल में आप बिल्कुल फ्री में रह सकते हैं. यहां के नज़ारे आपका दिल जीत लेने के लिए काफी हैं. अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए पहले से आपको बुकिंग करनी होगी.
ये भी पढ़ें- Divorce के बाद Samantha Ruth Prabhu को झेलने पड़े बेहद Personal Comments, अफेयर तक का लगा था इल्ज़ाम
माता अमृतानंदमयी आश्रम, चेन्नई
चेन्नई कई लोग घूमने जाते हैं और यहां टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है. अगर आप भी यहां पर घूमने जाना चाहते हैं तो माता अमृतानंदमयी आश्रम में रह सकते हैं. माता अमृतानंदमयी देवी, जिन्हें प्यार से अम्मा कहा जाता है और उन्हें उनके सामाजिक कामों के लिए जाना जाता है उनके नाम पर है. इसकी वेबसाइट पर जाकर आप अपनी चेन्नई की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: Gauri Khan के भाई ने तान दी थी Shah Rukh Khan के आगे पिस्टल, वजह ऐसी कि हर भाई कर पाएगा रिलेट
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा, हिमाचल प्रदेश
गुरुद्वारा एक ऐसी जगह है जहां सभी को आश्रय और भोजन मिलता है. अगर आप हिमांचल जाने का प्लान बना रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आपको न सिर्फ फ्री में रहने के लिए जगह देता है बल्कि फ्री पार्किंग और खाना भी मुहैया करवाता है. इतना ही नहीं यहां नहाने के लिए हॉट स्प्रिंग्स भी हैं, जो सर्दियों में आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मणिकरण हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में है. आप अगर आस-पास कैंपिंग करने की सोच रहे हैं तो आप इस गुरुद्वारे में जब चाहें रह सकते हैं.