How to Buy VIP Number: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के टेलिकॉम सेक्टर (Telecom Sector) में आने के बाद से इस फील्ड में कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है. हर कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों (Customer) को जोड़ने और लुभाने के लिए तरह-तरह के स्कीम (Scheme) लॉन्च कर रही है. कभी रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) को सस्ता किया जाता है, तो कभी रिचार्ज के साथ कैशबैक का ऑफर (Cashback Offer) दिया जाता है. इसी कड़ी में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) एक नया और अलग ऑफर लेकर आई है. इसके तहत आप अपनी पसंद और कस्टमाइज्ड नंबर घर बैठे चुन सकते हैं.
क्या है ऑफर
यह ऑफर (Offer) उन लोगों के लिए खास है जो अपने लकी नंबर (Lucky Number), जन्मदिन (BirthDay) और मैरिज एनिवर्सरी की तारीख वाला नंबर लेना चाहते हैं. आप अपनी पसंद के डिजिट वाला नंबर इस ऑफर के तहत ले सकते हैं. यह ऑफर प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) दोनों ही तरह के कनेक्शन के लिए है.
इन जगहों के लिए है ऑफर
ऑनलाइन (Online) इस ऑफर का फायदा दिल्ली (Delhi), जयपुर (Jaipur), मुंबई (Mumbai), सूरत (Surat), पुणे (Pune), अहमदाबाद (Ahmedabad), हैदराबाद (Hyderabad), बैंगलुरु (Bengaluru), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) के लोग उठा सकते हैं. फिलहाल यह स्कीम इन्हीं शहरों में जारी की गई है. दूसरे शहरों के लोगों को इस ऑफर के लिए वोडाफोन आइडिया के आउटलेट जाना होगा.
इस तरह ले सकते हैं नंबर
अपनी पसंद का नंबर लेने के लिए आपको यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- सबसे पहले myvi.in पर जाएं.
- यहां आपको प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान चुनने को कहा जाएगा.
- आपको इस पेज पर अपने एरिया का पिन कोड और अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वीआईपी नंबरों की सूची आ जाएगी. आप इसमें से अपनी पसंद का नंबर चुन लें.
- अगर आपको इसमें से कोई नंबर पसंद नहीं है और आप अपने पसंद के डिजिट वाला नंबर लेना चाहते हैं तो इसी पेज पर Get VIP Number का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपको अपनी पसंद का नंबर डालकर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर कुछ नंबरों की लिस्ट आ जाएगी.
- नंबर के नीचे उसकी कीमत भी दर्ज होगी.
- आप अपनी पसंद का नंबर चुनकर आगे प्रोसेस कर सकते हैं.