Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे के दिन ज्यादातर कपल्स (Couples) किसी ना किसी रोमांटिक (Romantic) जगह पर जाना पसंद करत हैं. दिल्ली-NCR में ऐसी कई जगह हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम (Quality time) बिताने जा सकते हैं. भीड़भाड़ से दूर खास अंदाज में वैलेंटाइन मनाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं. इन जगहों पर खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के साथ ही आप यहां कई तरह एडवेंचर एक्टिविटी (Adventure activity) भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन किन जगहों के बारे में.
ऋषिकेश- अपने वैलेंटाइन डे को अगर आप एडवेंचरस बनाना चाहते हैं तो ऋषिकेश जरूर जाएं. खूबसूरत नजारों के साथ ही आप यहां अपने पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग (River rafting) और बंजी जंपिंग (Bungee jumping) का मजा भी ले सकते हैं.
लैंसडाउन- ये कम बजट में शानदार टूरिस्ट प्लेस (Tourist place) है. ये उत्तराखंड का एक छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill station) है, जो दिल्ली से तकरीबन 250 किमी दूरी पर है. बस या ट्रेन से यहां तक पहुंचने का किराया 1000 रुपए से भी कम है. यहां आपको 700 से 800 रुपये तक में रहने के लिए कमरे मिल जाएंगे.
कसोल- सस्ते में हिमाचल की इस खूबसूरत जगह का मजा ले सकते हैं. कसोल सस्ते और शानदार टूरिस्ट प्लेस में से एक है. दिल्ली से कसौल की दूरी महज 517 किमी है. यहां आप कार या फिर ट्रेन दोनों से जा सकते हैं. आपके पार्टनर को ये जगह जरूर पसंद आएगी.
जयपुर- ये जगह दिल्ली से सिर्फ 300 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां के ऐतिहासिक किले, रजवाड़ों की शानो शौकत की खूबसूरती का लुत्फ आप कम पैसों में कर सकते हैं. यहां आपको 500 से एक हजार रुपये तक में कमरा मिल जाएगा. पार्टनर को यहां पर अच्छी सी शॉपिंग (Shopping) भी करा सकते हैं.
धर्मशाला- कम बजट और शांत माहौल में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो धर्मशाला घूमने जाएं. यहां की वादियां स्वर्ग से कम नहीं हैं. ये दिल्ली से करीब 475 किलोमीटर की दूरी पर है. बस से आप 500 से हजार रुपये जबकि ट्रेन से 500 रुपये में पहुंच सकते हैं.
Valentines Day Gift: बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराना है तो, दें ये शानदार गिफ्ट्स
Relationship Tips: पार्टनर को करना है खुश, तो आजमाएं ये शानदार टिप्स