Friday, February 18, 2022
Homeलाइफस्टाइलवैलेंटाइन-डे को बनाएं प्यार भरा, पार्टनर को दें शानदार गिफ्ट, 5 हजार...

वैलेंटाइन-डे को बनाएं प्यार भरा, पार्टनर को दें शानदार गिफ्ट, 5 हजार से कम में खरीदें गैजेट्स


Valentine’s Day 2022 Gift: प्यार का इज़हार करने के लिए किसी दिन या समय की जरूरत नहीं होती है. आप जिसे चाहते हैं उसे हर दिन प्यार का अहसास करवा सकते हैं, लेकिन फिर भी लोगों को वैलेंटाइन डे का खास इंतजार होता है. इस दिन कई लोगों को प्यार का प्रपोजल मिलता है तो कई लोग अपने प्यार को और आगे ले जाने की कसमें खाते हैं. वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने-लेने का चलन भी खूब बढ़ गया है. ऐसे में अगर आप भी अपने किसी प्यार करने वाले को कई गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या गिफ्ट दिया जाए, तो हम आपको ऐसे गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके इस्तेमाल में आएंगे. खास बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. 5,000 रुपए से कम कीमत में भी ये गिफ्ट खरीद सकते हैं. ये काफी ट्रेंडी और यूजफुल गिफ्ट ऑप्शन हैं. 

Smartwatch- अगर आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं तो आपके लिए स्मार्टवॉट बेस्ट ऑप्शन है. मार्केट में 2 से 3 हजार में शानदार स्मार्टवॉच मिल जाएंगी. यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 5 से 7 दिन का बैकअप देती है. इसके अलावा ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप काउंट और ब्लड ऑक्सीजन मापने जैसे खास फीचर्स भी आपको इसमें मिल जाएंगे. 

Headphone- अगर आप अपने पार्टनर से फोन पर लंबे समय तक बात करते हैं या ऑफिस में लंबी बात करनी पड़ती है तो आप वायरलैस हेडफोन गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. वैलेंटाइन-डे पर गिफ्ट देने के लिए ये एक शानदार ऑप्शन है. हर उम्र के लोगों को ये हेडफोन्स पसंद आ रहे हैं. ये हेडफोन स्टाइलिश फोल्डेबल डिजाइन के साथ आते हैं जो काफी आरामदायक होते हैं. इसमें आपको करीब 10 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है.  

Power Bank- अगर आपका पार्टनर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करता है या उनके फोन की बैटरी लाइफ कम है तो आप उन्हें पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं. कई बार सफर के दौरान भी पावर बैंक काफी काम आता है. ऐसे में वैलेंटाइन गिफ्ट में आप पावर बैंक दे सकते हैं. 

Wireless Buds- अगर आपका पार्टनर म्यूजिक सुनने का शौक रखते हैं तो आप उन्हें कोई भी वायरलैस बड गिफ्ट में दे सकते हैं. गिफ्टिंग के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है. ये डिवाइस आपको 22 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें आपको इमर्सिव गेम मोड और शानदार साउंड क्वालिटी जैसे फीचर्स मिलेंगे. 

Smart Band- स्मार्ट बैंड भी गिफ्ट के लिए अच्छा ऑप्शन है. 3 हजार के बजट में आप ये गिफ्ट खरीद सकते हैं. फिटनेस के शौकीन लोगों के लिए ये अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है. खास बात ये है कि ये बैंड्स काफी ट्रेंडी और शानदार गिफ्ट ऑप्शन है. ये सबसे ज्यादा काम आते हैं.

ये भी पढ़ें: Valentine Day 2022: डिनर पार्टी के लिए होना है तैयार तो इस तरह करें मेकअप, आप दिखेंगी सबसे खूबसूरत



Source link

  • Tags
  • gadgets
  • gift
  • Lifestyle
  • valentine
  • Valentine Day
Previous articleTATA ने इलेक्ट्रिक और CNG कारों पर किया ये बड़ा दावा, जानें कंपनी ने क्या कहा?
Next articleTata Nano का इलेक्ट्रिक वर्जन NEO आया सामने
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular