Saturday, January 22, 2022
Homeसेहतवैक्सीन लग चुके लोगों में इस तरह दिखाई देते हैं ओमिक्रोन के...

वैक्सीन लग चुके लोगों में इस तरह दिखाई देते हैं ओमिक्रोन के लक्षण


Covid-19: कोविड-19 वैक्सीन के आने पर हम सभी को काफी राहत मिली थी. वैक्सीन न सिर्फ गंभीर संक्रमण से बचाने में मददगार साबित होती है, बल्कि अस्पताल में भर्ती और संक्रमण से मौत के जोखिम को कम करती है. अब एक बार फिर से कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने देश में दहशत का माहौल बना रखा है. ऐसे में क्या वैक्सीन प्रभावी साबित हो रही है? ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि वैक्सीन लगे हुए लोगों में ओमिक्रोन के लक्षण किस तरह से दिखाई देते हैं, चलिए जानते हैं.

क्या वैक्सीन के बाद भी ओमिक्रोन से संक्रमित हो सकते हैं?

कोविड-19 का ये नया वेरिएंट ओमिक्रोन, वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी को चकमा देने में सक्षम है. यानि वैक्सीन के बाद भी आप संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन वैक्सीन एक बचाव तंत्र विकसित कर सकता है, जो ओमिक्रोन के खतरे को कम करने का काम करता है. जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, उनके लिए इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है साथ ही बीमारी विकसित होने का जोखिम भी अधिक रहता है. वहीं जिन लोगों में वैक्सीन लग चुकी है, उनमें इस संक्रमण के हल्के लक्षण देखे जा सकते हैं.

वैक्सीन लगने के बाद इन लक्षणों पर रखें नजर-

  • ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) डेल्टा वेरिएंट की तुलना में हल्का है. इससे संक्रमित रोगियों में सर्दी जैसे लक्षण विकसित होते हैं और अपने आप ठीक हो जाते हैं. ऐसे में जिन लोगों ने कोविड-19 की दोनों डोज लगवा ली हैं, उन्हे गले में खराश की तकलीफ हो सकती हैं, जो आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
  • आपको ओमिक्रोन के लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. यदि गले में खराश के अलावा आपको थकान, बुखार, शरीर में दर्द, रात को पसीना, छींकना, नाक बहना, जैसे लक्षण दिखे तो आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करें. क्योंकि ये ओमिक्रोन के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में आपको अपने आप का खास ख्याल रखने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें

Omicron Variant Alert: कोविड-19 के मरीजों में बढ़ रहा है दिल का खतरा, इस तरह रखें ख्याल

Omicron Variant Alert: Covid-19 से ठीक होने के बाद तुरंत बदले ये चीजें, नहीं तो फिर से हो सकते हैं संक्रमित

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Previous articleBe Mysterious, So that no one knows Your Secrets | Hindi Inspiring thoughts | Motivational speech
Next articleतेज ठंड से बचाने वाले कम कीमत के Heater, डील में मिल रहे हैं 700 रुपये से भी कम में
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular