Sunday, February 20, 2022
Homeखेलवेस्टइंडीज ने महिला वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान...

वेस्टइंडीज ने महिला वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया


Image Source : WINDIES CRICKET
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम

सेंट जोन्स। वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए शनिवार को स्टार आलराउंडर स्टेफनी टेलर की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम घोषित की। अपना पांचवां विश्व कप खेलने जा रही आफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद को उप कप्तान बनाया गया है। सभी प्रारूपों में 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट की उपलब्धि से सिर्फ एक विकेट दूर अनीसा ने इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मैच में टीम की कमान संभाली थी जब टेलर के सिर में चोट (कनकशन) लगी थी। मातृत्व अवकाश के बाद वापसी करने वाली लेग स्पिनर एफी फ्लेचर को भी टीम में शामिल किया गया है।

टीम में पांच युवा खिलाड़ियों स्पिनर करिश्मा रामहरक, तेज गेंदबाज आलिया एलीने, तेज गेंदबाज चैरी आन फ्रेजर, आलराउंडर चिनेले हेनरी और सलामी बल्लेबाज राशदा विलियम्स को शामिल किया गया है जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगी।

टूर्नामेंट के कोविड-19 नियमों के तहत वेस्टइंडीज ने टीम के साथ यात्रा करने वाली तीन रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा भी की जो केसिया शुल्ट्ज, मेंडी मांगरू और जेनीलिया ग्लास्गो होंगी। खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद अपना पृथकवास पूरा कर चुकी हैं। वेस्टइंडीज को चार मार्च को तौरंगा के बे ओवल में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।

टीम इस प्रकार है: स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद, आलिया एलीने, शेमाइन कैंपबेल, शामीलिया कोनेल, डियांड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, चैरी आन फ्रेजर, चिनेले हेनरी, काइसिया नाइट, हेली मैथ्यूज, चेडीन नेशन, करिश्मा रामहरक, शकीरा सेलमन और राशदा विलियम्स। रिजर्व खिलाड़ी: केसिया शुल्ट्ज, मेंडी मांगरू और जेनीलिया ग्लास्गो। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular