वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी चयन समिति को बर्खास्त करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद कोच फिल सिमंस अंतरिम समिति के मुखिया होंगे और सभी फॉर्मेट के कप्तानों के साथ मिलकर टीम का चयन करेंगे। नई चयन समिति की भर्ती जल्द ही होगी।
क्रिकेट वेस्टइंडीज की प्रेस रिलीज के अनुसार मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर और उनके साथी माइल्स बासकॉम्बे को बदला जाएगा। इन दोनों के करार जब खत्म हो जाएंगे उसके बाद उन्हें बढ़ाया नहीं जाएंगा।”
EPL में हुआ कोविड-19 का विस्फोट नहीं थम रहा, महामारी की वजह से एक और मैच हुआ स्थगित
बता दें, रोजर हार्पर और माइल्स बासकॉम्बे का करार 31 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के इस फैसले के बाद हार्पर ने कहा “मैं सीडब्ल्यूआई का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस पदभार की ज़िम्मेदारी दी थी, भविष्य के लिए मैं बोर्ड और टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी। मैं उन तमाम लोगों का भी शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने इस दौरान मेरा समर्थन किया और मदद की।”
वहीं सीडब्ल्यूआई के निदेशक जिमी ऐडम्स ने कहा, “हम सभी रोजर और माइल्स का उनके समर्पण और काम करने के तरीक़े के लिए शुक्रगुज़ार हैं। पिछले दो सालों में इन दोनों ने ही अपनी ज़िम्मेदारी बेहतरीन अंदाज़ में निभाई है, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए वेस्टइंडीज़ टीम का चयन हमेशा से ही काफ़ी चूनौतीपूर्ण काम रहा है और इन दोनों ने ही उसे अच्छे ढंग से निभाया है।”
IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट से पहले कोहली की टोली ने प्रेक्टिस सेशन में बहाया पसीना, देखें तस्वीरें
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में जिस टीम का चयन हुआ था उस पर काफी सवाल उठे थे। पहले 15 खिलाड़ी पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को जगह नहीं मिली थी जिन्होंने आईपीएल 2021 में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। वहीं टीम में रवि रामपाल की लंबे अरसे बाद वापसी हुई थी। इसके अलावा क्रिस गेल के चयन पर भी काफी चर्चा हुई थी।