Sunday, January 30, 2022
Homeखेलवेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए कुलदीप-विश्नोई को टीम में मिली...

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए कुलदीप-विश्नोई को टीम में मिली जगह, रोहित की वापसी


Image Source : GETTY
भारतीय टीम की फाइल फोटो

Highlights

  • घरेलू टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया
  • नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई
  • लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी पहली बार भारतीय टीम में चुना गया

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। बुधवार शाम सिलेक्शन कमेटी की बेंगलुरु में मीटिंग के बाद टीम का ऐलान किया गया। 

सीनियर स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। इसके साथ ही अंडर-19 क्रिकेट से अपनी पहचान बनाने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। साथ ही तेज गेंदबाज आवेश खान को भी वनडे और टी-20 टीम में जगह दी गई है। वनडे टीम में दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है जबकि वेंकटेश अय्यर वनडे टीम में जगह बनाने में असफल साबित हुए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। केएल राहुल दूसरे वनडे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेज घुटने की चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वनडे टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), रुतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डी चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाई चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टी-20  टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular